शाह के लंच से दमदार हुए नरोत्तम
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 18 अगस्त। सरकार, संगठन और सियासत में हासिए पर चल रहे मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गए, क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनके घर लंच करने पहुंचे। अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी भोपाल यात्रा के दौरान इसकी झलक दिखलाने में पीछे नही रहे। तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए अमित शाह ने लंच मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा के घर पर किया।
अमित शाह ने अकेले नहीं बल्कि चुनिंदा मीडिया संस्थानों के प्रमुखों, मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय पार्टी पदाधिकारियों को भी इस लंच में बुलाया। अपने इस अंदाज से अमित शाह ने सिर्फ भाजपा नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की सियासत तथा मीडिया के गलियारों में बड़ा सवाल छेड़ दिया कि आखिर पेड न्यूज के मामले में फंसे मंत्री के घर शाह लंच करने क्यों गए। लेकिन इससे एक बात साफ हो गई कि जिन नरोत्तम मिश्रा को बीते एक महीने के दौरान सरकार, संगठन और सियासत तीनों तीनों ने हासिए पर कर दिया था और इसके कारण वे मीडिया में खलनायक बनए गए थे, वे फिर दमदार नजर आने लगे। अमित शाह ने डा मिश्रा की साख बरकरार रखने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने उनके घर पर लंच के दौरान ही अपनी यात्रा की सबसे बड़ी घोषणा की। तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए अमित शाह ने ऐलान किया कि अगले विधानसभा चुनाव में भी मप्र में बीजेपी का चेहरा शिवराज सिंह चौहान ही होंगे। इस घोषणा के समय मुख्यमंत्री के चेहरे पर जो खुशी थी, उसने नरोत्तम को भी बड़ी राहत दी होगी। पार्टी के सारे दिग्गज इस लंच में पहुंचे और यह कयास लगाते रहे कि अमित शाह नरोत्तम के घर ही क्यों लंच कर रहे हैं। उनके इन कयासों के बीच नरोत्तम दमदार हो गए।