सीएम मोहन यादव ने लंदन मे निवेशकों से चर्चा एमपी आमंत्रित किया

Nov 26, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 26 नवंबर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन दिनों लंदन में 6 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्होंने लंदन स्थित होटल ताज में निवेशकों के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के व्यापारिक अवसरों और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश व्यापार और व्यवसाय के लिए पूरी तरह से अनुकूल है और यहां निवेश के लिए उपयुक्त माहौल उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने इस सेशन में कहा कि "मध्यप्रदेश जैसा लैंड बैंक महाराष्ट्र, कोयंबटूर से लेकर पश्चिम बंगाल तक में कहीं नहीं है"। उनका यह बयान राज्य में उपलब्ध विशाल कृषि भूमि और अन्य संसाधनों की ओर इशारा करता है, जो निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है। मध्यप्रदेश को निवेश का नया गंतव्य मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि "इन्वेस्टमेंट के लिए मध्यप्रदेश अब एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है"। उन्होंने आगे कहा कि भारत में बीते 10-20 सालों में जो परिवर्तन आया है, वह काफी प्रेरणादायक है। भारत की विविधता और जटिलताएं आज भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन "भारत और इंग्लैंड के बीच लोकतंत्र का गौरव और साझी विरासत दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करता है।सीएम ने इंग्लैंड और भारत के ऐतिहासिक व्यापारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि "विरासत के काल में इंग्लैंड का आकर्षण भी व्यापार और व्यावसायिक कारणों से था।" उन्होंने यह बताया कि उसी व्यापार के आधार पर इंग्लैंड ने अपनी प्रगति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया।मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के समय को उदाहरण के रूप में पेश किया और बताया कि "देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कठिन हालात में देश की एकजुटता ने यह साबित कर दिया कि भारत अपनी पूरी क्षमता के साथ समस्याओं का समाधान कर सकता है।" उनका कहना था कि भारत ने कोविड के दौरान दिखाए गए सामर्थ्य को ही अब वैश्विक व्यापार में भी दिखाया है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि पहले "भारत में अवसर कम समझे जाते थे, लेकिन अब वही लोग जो पहले विदेशों में अपनी पहचान बना रहे थे, अब उन्हें भारत और खासकर मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर व्यापार करने के अवसर दिख रहे हैं"। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश अब व्यापार और उद्योग के लिए एक नई दिशा प्रदान कर रहा है। मध्यप्रदेश में शासन की पारदर्शिता और स्थिरता सीएम ने इस अवसर पर यह भी कहा कि "मध्यप्रदेश में शासन में पारदर्शिता और स्पष्टता है, जिससे निवेशकों को राज्य में निवेश करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए।" उन्होंने राज्य की स्थिर राजनीतिक स्थिति को भी निवेशकों के लिए आकर्षण का कारण बताया और कहा कि अब कोई भी निवेशक राज्य में निश्चिंत होकर निवेश कर सकता है क्योंकि "राज्य की नीतियों और फैसलों में कोई भी अस्थिरता नहीं है"। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में व्यापारिक संभावनाओं को समझते हुए "निवेशकों को हर प्रकार की सुविधाएं और समर्थन प्रदान किया जाएगा"।

Category: