एमपी में तीसरे चरण में आठ सीटों के लिए हुआ मतदान

May 12, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 12 मई। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आठ सीटों के लिए करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। इस आकंड़ें में अंतिम चरण में फेरबदल की संभावना चुनाव आयोग को भी है। इस चरण आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिए वोट डाले गए। वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था, जबकि गुना सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में दिग्विजय सिंह, प्रज्ञा सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिह तोमर जैसे दिगगजों की किस्मत दांव पर लगी है।  

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को सुबह 7 बजे आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला। तीसरे चरण के चुनाव में कुल आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिए मतदान हुआ । इसमें एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था, जबकि गुना सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से मुरैना में 25, भिण्ड में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार शामिल हैं। MP के तीसरे चरण में प्रदेश में 8 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,141 मतदान केन्द्र एवं कुल एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें 32,909 सेवा मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे। सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश में केन्द्रीय सशस्त्र बल की 85 कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 30 कंपनियां तथा राज्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित कुल 45,053 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।

Category: