पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच हिंसक मुकाबला

May 14, 2019

खरी खरी डेस्क

कोलकता, 14 मई। लोकसभा चुनाव में सबसे खंदक वाली लड़ाई पश्चिम बंगाल में दिखाई पड़ रही है। राज्य में सत्तारूढ टीएमसी और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच चुनाव में हिंसक मुकाबला हो रहा है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला करके भाजपा के नेता अरविंद मेनन की गाड़ियां तोड़ डालीं।

बीजेपी का आरोप है की उनकी एक मीटिंग के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और अरविन्द मेनन की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। वहीं दूसरी ओर बारासात लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी प्रत्याशी काकोली घोष ने भाजपा कार्यकर्ता अरविन्द मेनन पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा की मेनन पैसे बांट रहें हैं और पुलिस से इसकी शिकायत की। उनकी इस शिकायत के बाद भाजपा कार्यकर्ता के घर पुलिस की छापेमारी हुयी। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने बारासात में कहा कि बीजेपी नेता अरविंद मेनन कुछ नेताओं के साथ बारासात में मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान काकोली के नेतृत्व में कुछ लोग यहां आए और उन्होंने बाहर खड़ी गाड़ियों पर हमला किया। इस राज्य (पश्चिम बंगाल) में लोकतंत्र नहीं रह गया है। बारासात लोकसभा सीट पर 19 मई यानी की लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान होना है। यहां पर टीएमसी ने काकोली घोष दस्तीदार पर दांव लगाया है तो बीजेपी ने यहां से मृणाल कांति देबनाथ को प्रत्याशी घोषित किया है।