ऋषि कुमारशुक्ला होंगे एमपी के नए डीजीपी

Jun 17, 2016

भोपाल, 18 जून। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और फिलहाल मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ऋषि कुमार शुक्ला मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। उन्हें पुलिस मुख्यालय में ओएसडी बनाए जाने के आदेश जारी हो गए हैं। वर्तमान डीजीपी सुरेंद्र सिंह के 30 जून को सेवा निवृत्त होने के बाद शुक्ला प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही बीते करीब एक महीने से नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर पूर्ण विराम लग जाएगा।

सुरेंद्र सिंह के स्थान पर नए डीजीपी के लिए करीब आधा दर्जन अफसरों के नामों पर चर्चा गर्म थी। इनमें ऋषि कुमार शुक्ला के साथ वीके सिंह, सरबजीत सिंह, मैथलीशरण गुप्त आदि केनाम प्रमुख थे। सरकार में बैठे कई लोग सरबजीत सिंह के नाम पर सहमत थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी तैयार करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन उन्हें डीजीपी बनाने के लिए कई अफसरों से सुपरसीड करना पड़ता। इसलिए उनके नाम का फैसला नहीं हो पाया। उनके बाद मुख्यमंत्री की पसंद मेंऋषि शुक्ला सीएम की पहली पसंद थे। ऋषि शुक्ला के नाम पर सीएम की सहमति मिलते ही उनकी नियुक्ति की तैयारी शुरू हो गई। पहले लग रहा था कि उनकी नियुक्ति की घोषणा सीएम के चीन से लौटने के बाद 25 जून के आसपास होगी, लेकिन फिर तय हुआ कि उनकी नियुक्ति थोड़ा और पहले हो जाए ताकि वे सुरेंद्र सिंह की विदाई के पहले काम काम को और बेहतर ढंग से समझ लें। इसलिए मुख्यमंत्री के रीवा से बीजेपी की कार्यसमिति से लौटने के बाद ही आला अफसरों को सीएम हाउस तलब किया गया और ऋषि शुक्ला की नियुक्ति के आदेश जारी करने का फैसला हो गया। परंपरा रही है कि नए डीजीपी की नियुक्ति पहले पुलिस मुख्यालय में ओएसडी के रूप में होती है और डीजीपी के सेवा निवृत्त होते ही वह डीजीपी की कुर्सी संभाल लेता है। ऋषि शुक्ला भी 30 जून तक ओएसडी के रूप में पीएचक्यू में कामकाज संभालेंगे और 30 जून को सुरेंद्र सिंह के विदा होने पर डीजीपी की कुर्सी संभाल लेंगे।

ऋषि शुक्ला की गिनती सहज और सरल आईपीएस अफसरों में होती है। उन्हें मेहनती और ईमानदार अफसर माना जाता है। पुलिस महकमें में उनकी पहली नियुक्ति रायपुर में सीएसपी के पद पर जून 85 में हुई थी। वे दमोह, शिवपुरी, मंदसौर में एसपी भी रहे हैं। भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर वे करीब 4 साल एमपी से बाहर रहे। उन्होंने रेलवे, नार्को, एसएएफ में भी काम किया है। इसलिए माना जा रहा है कि डीजीपी के रूप में वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Category: