स्पीकर के चुनाव पर संशय, विधानसभा सत्र एक दिनी करने पर विचार
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 23 दिसंबर। मध्यप्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव पर फिलहाल संशय के बादल घिरते दिखाई दे रहे हैं। इसलिए करीब नौ महीने से प्रोटेम स्पीकर के भरोसे चल रही मध्यप्रदेश विधानसभा के अगले साल बजट सत्र तक इसी तरह चलने की संभावना है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव अब बजट सत्र में ही होगी। उच्च पदस्त सूत्रों के अनुसार 28 दिसंबर से प्रस्तावित तीन दिनी सत्र एक दिन का किया जा सकता है। यह बैठक भी एक्चुअल और वर्चुअल दोनों तरह से होगी इसलिए चुनाव हो पाना संभव नहीं होगा। सत्र के बारे में अंतिम फैसला इसी हफ्ते होने वाली सर्वदलीय बैठक में होगा। पिछले सत्र में इसी तरह की स्थिति बनी थीं। अंत में बैठक सिर्फ एक दिन की दिन की हुई थी। उसमें भी अधिकांश विधायक सत्र की बैठक में वर्चुअल ही शामिल हुए थे। इस बार भी लगभग वही स्थिति बनती दिखाई पड़ रही है। कोरोना के कारण संसद का सत्र आगे बढ़ा दिया गया है, ऐस में विधानसभा का सत्र एक दिन का करके जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं। इसलिए चुनाव को आगे के लिए टाला जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेतृत्व फिलहाल प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के लिए कोई सम्मान जनक पद खोजने तक उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाए रखना चाहता है। अंतिम फैसला सर्वदलीय बैठक में होगा।