सिंधिया के स्वागत में इस कदर उमड़े कांग्रेसी कि पीसीसी का गेट तोड़ डाला
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 17 जनवरी। लंबे अर्से के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ताओं के जोश ने सारी व्यवस्थाएं बिखरा दीं। कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर था कि पीसीसी दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष के कक्ष का गेट तक टूट गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। उनका काफिला जब लिंक रोड पहुंचा तो ढोल-ढमाकों के बीच स्वागत किया गया। जून 2019 के बाद पहली बार भोपाल आए सिंधिया के स्वागत में करने वालों की भीड़ ने उन्हें इस कदर घेर लिया था कि बमुश्किल गाड़ी का दरवाजा खुल सका। पीसीसी के मुख्य द्वार पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह, पूर्व विधायक व पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। पीसीसी के पोर्च से उनके ऊपर गुलाब की पांखुड़ियों की बारिश की गई। स्वागत के बाद जब वे तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव और उनकी टीम सभागार व पीसीसी अध्यक्ष के कमरे के प्रवेश द्वार पर व्यवस्था बनाने में जुट गई। मगर सिंधिया से मुलाकात करने वालों के बीच इस कदर धक्का-मुक्की हुई कि सभागार का एक दरवाजा टूट गया। वहीं, पीसीसी अध्यक्ष के कमरे पर लाइन लगाकर सिंधिया से कार्यकर्ताओं की मुलाकात कराने की व्यवस्था में भी धक्का-मुक्की से दरवाजे के टूटने की आशंका बनी तो भीड़ को दूर किया गया। सिंधिया से मिलने के लिए ग्वालियर-चंबल के अलावा प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों के कार्यकर्ता व नेता भी पहुंचे। मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अजीत सिंह, शैलेंद्र पटेल, बृजेंद्र सिंह चौहान व सईद अहमद सहित पीसीसी कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सूलजा, प्रदेश प्रवक्ता जेपी धनोपिया, साजिद अली एडवोकेट, रतलाम की पूर्व जिला अध्यक्ष कोमल धुर्वे आदि शामिल हैं। गोयल ने सिंधिया को अपने यहां चाय पर आने के वादे की याद दिलाई तो अजीत सिंह ने उनके विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए दिए गए योगदान के बारे में बताया। पीसीसी आने के पहले सिंधिया मंत्री सुखदेव पांसे के घर ब्रेकफास्ट करने गए। इसके एक दिन पहले सिंधिया ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के घर आयोजित डिनर पार्टी में हिस्सा लिया।