सकुशल वापसी के आश्वासन के कुछ घंटों बाद ही मिल गया अपहृत बच्चे का शव
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 16 जुलाई। राजधानी के कोलार इलाके तीन दिन पहले अपहृत हुए चार साल के बच्चे की सकुशल वापसी नहीं हो पाई। बच्चे का जला हुआ शव इसी क्षेत्र के एक पुराने मकान से बरामद हुआ है। प्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा के बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों को बच्चे की सुकशल वापसी का आश्वासन देने के कुछ घंटों बाद ही बच्चे का शव मिलने की खबर आ गई।
शहर कोलार थाना क्षेत्र स्थित बैरागढ़ चीचली निवासी किसान विपिन मीणा का पौने चार साल का बेटा वरुण रविवार शाम को शाम सात बजे घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। काफी देर तक बच्चे की खोज करने के बाद भी उसका पता नहीं चला, तो देर रात परिजनों ने कोलार थाने पहुंचकर बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोलार थाना टीआई अनिल वाजपेयी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद रात में ही शहर की नाकाबंदी कर दी गई थी। पुलिस ने दो दिन में जंगल की तलाशी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी बच्चे की तलाश की, लेकिन मंगलवार को दोपहर में वरुण का शव उसके घर से पास ही एक मकान में जला हुआ मिला। बताया जा रहा है कि जिस मकान में बच्चे का शव मिला है, वह काफी समय से बंद था। मकान के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर बच्चे को जलाया गया है। बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद आईजी और डीआईजी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डाग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया है।
इसके पहले मंगलवार को सुबह ही प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कोलार के चीचली गांव पहुंचे थे। उन्होंने अपहृत बच्चे वरुण के परिजनों से मुकालात कर उन्हें आश्वासन दिया था कि वरुण की तलाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। मंगलवार को दोपहर बच्चे का शव बरामद हुआ है। जिस घर में बच्चे का शव मिला है, वहां से फोरेंसिक टीम ने पैरों के निशान व अन्य नमूने लिये हैं। आरोपितों की तलाश नए सिरे से शुरू की गई है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में मातम छा गया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए बच्चे की हत्या पर दुख और अफसोस जताया है। उन्होंने कहा है कि बच्चे के हत्यारे को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।