प्रदेश का जो नागरिक जहां फंसा है, उसकी मदद वहीं की जाएगी:शिवराज
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 27 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के निवासी़, जो दूसरे राज्यों में गये थे तथा अभी वहाँ हैं, उनके रूकने एवं खान-पान की व्यवस्था जहाँ हैं, वहीं की जायेगी। इसके लिये राज्य सरकार उन प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से चर्चा कर रही है। यदि वे लोग मध्यप्रदेश की सीमा पर आते हैं, तो उन्हें सावधानीपूर्वक यथाशीघ्र प्रदेश में सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बारेमें पत्र भी लिखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोग, जो विदेशों से मध्यप्रदेश आये हैं, वे लोग अनिवार्य रूप से अपने आप को क्वारेंटाइन (अलग-थलग) कर लें, जिससे कि यह रोग फैले नहीं। साथ ही, जो लोग उनसे मिले हैं, वे भी सावधानी बतौर अपने आप को क्वारेंटाइन कर लें, जिससे स्थिति पर पूरा नियंत्रण किया जा सके। श्री चौहान ने इस बीमारी से लड़ने में सभी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है।