पुलिस अफसर के ड्राइवर को वीआईपी ड्यूटी पर जाते समय हार्ट अटैक

Aug 24, 2022

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 24 अगस्त। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़े पुलिस अफसर के ड्राइवर को चलते गाड़ी में हार्ट अचैक आ गया। इससे गाड़ी सड़क पर बनी रोटरी से टकरा गई। ड्राइवर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा भोपाल पुलिस कमिश्ननरेट के एसीपी के साथ हुई 

भोपाल जोन-4 के एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री  के ड्राइवर की गाड़ी चलाते वक्त हार्ट अटैक  आने से मौत हो गई. यह घटना पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने घटी. ड्राइवर को अटैक आने से बोलेरो गाड़ी कमिश्नर ऑफिस के सामने शास्त्री चौराहा (एमवीएम रोटरी) से टकरा गई. पीछे बैठे एसीपी खत्री ने  तुरंत आगे आकर हाथ से गाड़ी के ब्रेक लगाए. बेहोशी की हालत में ड्राइवर को नजदीकी पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया, जहां सीपीआर के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रात होते-होते डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. हादसा सोमवार शाम 4 बजे का है, उस वक्त एसपी ट्रैफिक अपने चालक के साथ गाड़ी में बैठकर  केंद्रीय मंत्री अमित शाह की ड्यूटी में एयरपोर्ट जा रहे थे. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद चालक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. एसपी ट्रैफिक मनोज खत्री ने बताया अमित शाह के दिल्ली वापसी के दौरान उनकी ड्यूटी  एयरपोर्ट पर थी. उन्होंने बताया कि वीआईपी रोड पर पानी भरा होने के कारण वे रोशनपुरा  से अल्पना तिराहा होकर एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि रोटरी 30 मीटर दूर है लेकिन ड्राइवर आरक्षक अनिल कुमार सरसैया गाड़ी को रोटरी से घु्माने के लिए लेफ्ट नहीं ले रहे हैं और गाड़ी सीधे चली जा रही है. जब उन्होंने ड्राइवर से कुछ कहा तो ड्राइवर ने कुछ जवाब नहीं दिया. इससे पहले की वह कुछ करते उनकी गाड़ी रोटरी से जा टकराई और गाड़ी के अगले दो टायर फट गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत आगे आकर हाथ से ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका. पास ही खड़ा कटनी एजेके डीएसपी का ड्राइवर घटना को देख रहा था, जैसे ही गाड़ी रुकी वह तुरंत वहां पहुंचा  और गाड़ी के अंदर फंसे एसीपी को बाहर निकाला. एसीपी तुरंत एजेके डीएसपी की गाड़ी से अनिल को पीपुल्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अनिल को सीपीआर देकर वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन वे अनिल को बचा नहीं सके और रात होते-होते उन्होंने अनिल को मृत घोषित कर दिया. 

 

Category: