जन्म दिन पर पीएम की कूनो यात्रा को यादगार बनाएंगे सीएम शिवराज

Sep 08, 2022

 खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 8 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 जून को पालपुर कूनो सेंचुरी की यात्रा को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मध्यप्रदेश की धरती पर मनाएंगे। इसके साथ ही दशकों बाद भारत में चीतों का जीवन फिर शुरू होगा, वह भी मध्यप्रदेश की धरती से। प्रधानमंत्री यही उपहार देने के लिए मध्यप्रदेश की यात्रा पर आ रहे हैं। इसलिए उनकी यह यात्रा यादगार होगी।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को यादगार बनाने के काम में सरकार और संगठन दोनों को लगा दिया है। खुद मुख्यमंत्री लगातार बैठकें करके तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और नए निर्देश दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने आज निवास पर उच्च स्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री जी के 17 सितम्बर को श्योपुर जिले के भ्रमण के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। इस बताया गया कि श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता प्रबंधन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित तकनीक के अनुसार बसाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा में मुख्य रूप से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के प्रवेश करवाने और कराहल में स्व-सहायता समूह की बहनों के सम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित है। इस मौके पर विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मध्यप्रदेश के जिलों में ओडीओपी में किए जा रहे कार्यों की प्रस्तुति भी शामिल रहेगी। मुख्य रूप से मुरैना जिले में सरसों तेल, शिवपुरी जिले में मूंगफली तेल, चंदेरी में तैयार अंगवस्त्र, शिवपुरी में बनाए गए जैकेट, डिण्डौरी की गोंडी चित्रकला और‍मिलेट उत्पाद की गतिविधियों एवं इनके उत्पादन और निर्माण आदि से जुड़े कार्यों की जानकारी प्रधानमंत्री जी को दी जाएगी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास प्लान बनाया है।  सरकार उस दिन 5 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इसी दिन पीएम मोदी का जन्मदिन भी है। ऐसे में 17 सितंबर को 15 जिलों से 5 स्पेशल तीर्थ दर्शन ट्रेनों को को रवाना किया जाएगा। पहली ट्रेन भिंड जिले से चलेगी। इसके अलावा डॉ. अंबेडकर नगर महू, रीवा, बुरहानपुर, बालाघाट जिलों से रवाना होगी। यह पांच ट्रेनें अलग-अलग जिलों के करीब 5 हजार बुजुर्ग यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगी। यह ट्रेन रामेश्वरम, तिरूपति, वैष्णोदेवी, अयोध्या, वाराणसी, तिरूपति का बुजुर्गों को दर्शन कराएंगी।

Category: