छत्तीसगढ़ में पुलिस बल पर नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

Apr 26, 2023

 खरी खरी संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में बुधवार को नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को बेहद दुखद और कायराना बताते हुए नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई का ऐलान किया है। नक्सलियों ने काफी दिनों बाद छत्तीसगढ़ में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास बुधवार को डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी हमला हुआ है। आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ये लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी राज्य सरकार को चाहिए होगा, वो दिया जायेगा। कांग्रेस, भाजपा, आप सहित सभी प्रमुख दलों ने इस हमले की निंदा करते हुए घटना पर दुख जताया है।