फिर हो सकती है कैश की किल्लत, बैंकों में 4 दिन की छुट्टी

Apr 25, 2018

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 25 अप्रैल। अप्रैल महीने के आखिरी तीन दिन बैक बंद रहेंगे। मई के पहले दिन मजदूर दिवस की छुट्टी हो सकती है। ऐसे में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। इसके चलते जैसे-तैसे पटरी पर आ रही नगदी की समस्या फिर बेपटरी हो सकती है। जिन घरों में शादियां अथवा अन्य आयोजन हैं, उन्हें अभी से बैंक से संबंधित अपने सारे काम निपटा लेने चाहिए अन्यथा उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
बैंक से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगले दिन 29 अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश और सोमवार 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है। इसके बाद 1 मई को मजदूर दिवस की भी छुट्टी होगी। इसके चलते नगदी की किल्लत फिर बढ़ जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि कैश की कोई किल्लत नहीं है। छुट्टियों से पहले ही आउटसोर्स कंपनी को अतिरिक्त कैश दे दिया जाएगा। यह भी कहा कि एटीएम में कैश डालने का काम छुट्टी के दिन भी चलता रहेगा। हाल ही में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट रहा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक देश में हर महीने करीब 20 हजार करोड़ रुपये कैश की मांग होती है। अप्रैल के शुरुआती दो हफ्ते में मांग बढ़कर 40 हजार करोड़ रुपये से 45 हजार करोड़ रुपये के बीच हो गई, जिसके कारण कैश की किल्लत हुई थी।
लगातार छुट्टी के मामले में बिहार में अभी असमंजस की स्थिति है। बताया जा रहा है कि बिहार में बुद्धपूर्णिमा के दिन निगोशिएबल एक्ट के तहत छुट्टी नहीं है, इसलिए बैंक और कोषालय खुल रहेंगे। हालांकि 28 और 29 को शनिवार तथा रविवार की वहां भी बैकों में छुटटी रहेगी। बिहार में बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानी 30 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। हालांकि 28 अप्रैल को चौथा शनिवार है। 29 को रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं, 1 मई को मजदूर दिवस के दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।