कलेक्टर से मिलने 12 किमी के पैदल सफर पर निकल पड़े विद्यार्थी
खरी खरी संवाददाता
बड़वानी, 12 फरवरी। जिले के पाटी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं और स्टाफ की अभद्रता से परेशान विद्यालय के करीब 200 छात्र छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए 12 किमी के सफर पर पैदल ही सड़क पर चल पड़े।
दरअसल पाटी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विरोध किया। यहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के साथ स्टाफ पर अभद्रता करने के आरोप लगाए गए। पाटी के आवासीय स्कूल से करीब 200 विद्यार्थी कलेक्टर से शिकायत करने के लिए पैदल बड़वानी के लिए निकल पड़े।सड़क पर उतरे विद्यार्थियों को मनाने अधिकारी भी दौड़े और उनकी बात सुनी और मान मनौव्वल कर उन्हें वापस पहुंचाया। करीब 12 किमी पैदल चलने के बाद बड़वानी एसडीएम शक्तिसिंह चौहान, बीईओ राजश्री पवार, तहसीलदार भूपेंद्र भीड़े, प्राचार्य एमएस खान और टीआई रोहित पाटीदार अंजराड़ा के पास पहुंचे। वहां पर विद्यार्थियों की समस्या सुनकर उन्हें स्कूल भेजा। विद्यार्थियों ने बताया उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। भोजन खराब गुणवत्ता का दिया जा रहा है। छात्रवृत्ति नहीं मिली है। स्टाफ अभद्रता करता है। इसके चलते पूरे स्टाफ को बदला जाए। एसडीएम ने विद्यार्थियों को सात दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बीते माह में भी निवाली क्षेत्र के एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसी तरह पैदल चलकर विरोध प्रदर्शन किया था।