मोहन यादव ने यूपी में कहा- मैं सीएम बाद में कार्यकर्ता पहले हूं

Feb 13, 2024

खरी खरी संवाददाता

आजमगढ़, 13 फरवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में शामिल होने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में पहुंचे। बैठकों में उन्होंने यह कहकर कार्यकर्ताओं का मन मोह लिया कि मैं सीएम भले ही हूं, लेकिन मेरा मूल भाव कार्यकर्ता है। मैं भी भाजपा का कार्यकर्ता पहले और एमपी का सीएम बाद में हूं।

डॉ. यादव अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़-लालगंज-घोसी-बलिया और सलेमपुर समेत 5 लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर श्रेणी की 3 बैठकों में शामिल हुए एवं लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी की रणनीति, कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका सहित मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी के 400 पार के लक्ष्य जैसे विषयों पर मंथन किया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही,कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, पार्टी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रबंध समिति के सदस्य- गण उपस्थित रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया बंधुओं से भी बात की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से मेरा विशेष रिश्ता भी है। मैं अपने कार्यकर्ताओं के बीच में आकर के अत्यंत आनंदित हूं। मैं एक राज्य का मुख्यमंत्री भले ही हूं लेकिन मेरा मूल कार्यकर्ता भाव है। मुझे पूर्ण विश्वास है भाजपा के समस्त कार्यकर्ता एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। आज के इस दौर में निश्चित रूप से हमारे लिए पूरी चेतना और चैतन्यता के साथ जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होगी सभी राज्यों में राज्य के कार्यकर्ता अपने-अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए लगेंगे। देश के लगभग 100 करोड़ से ज्यादा आबादी के मतदाता ये तय कर चुके हैं, "तीसरी बार मोदी सरकार"। निश्चित रूप से फिर एक बार मोदी जी की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है।