हनी ट्रैप की किरदार श्वेता से इनकम टैक्स अफसरों ने की लंबी पूछताछ
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 13 जनवरी। मध्यप्रदेश में हाई-प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में सोमवार को एक आरोपी श्वेता विजय जैन से इनकम टैक्स के अधिकारियों ने पूछताछ की। श्वेता को इंदौर जेल से भोपाल स्थित आयकर विभाग के राज्य मुख्यालय लाया गया था। रैकेट का भंडाफोड़ करने में जुटे विशेष जांच दल यानी एसआईटी से आयकर विभाग ने बेनामी संपत्तियों, कथित लेन-देन का विवरण मांगा था। हनीट्रैप मामले की मुख्य किरदार रही श्वेता विजय जैन को सोमवार को आयकर विभाग के समन पर पूछताछ के लिए होशंगाबाद रोड स्थित आयकर दफ्तर लाया गया। उससे आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से मिले 43 लाख रुपए की नकदी के सोर्स के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। करीब 2 बजे आयकर दफ्तर पहुंची श्वेता विजय जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर वह जेल से बाहर आने के बाद अपनी बेगुनाही साबित करेगी। श्वेता ने हनीट्रैप मामले में अब तक हुई मीडिया कवरेज पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि मुझे ज्यादा बात नहीं करनी है। श्वेता को इंदौर जेल से जेल वाहन में ही लाया गया। सुबह 9 बजे इंदौर से निकली गाड़ी करीब 2 बजे भोपाल पहुंची। उनसे शाम तक पूछताछ जारी रही।
उल्लेखनीय है कि श्वेता विजय जैन मिनाल रेजीडेंसी में रहती थी। उसने सोनागिरी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर में नकदी और दस्तावेज रखे थे। हनीट्रैप मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने इस लॉकर से 43 लाख रुपए की राशि और लेन-देन के दस्तावेज जब्त किए थे। आयकर विभाग द्वारा जानकारी मांगे जाने पर एसआईटी ने इस पूरी जांच के दौरान मिली नकदी की डिटेल आयकर विभाग को सौंपी थी। इसी आधार पर पिछले हफ्ते श्वेता विजय जैन को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर वेदांत कंवर श्वेता से पूछताछ कर रहे हैं।