सेमरिया विधायक पर आप ने लगाए लाखों की अनियमितता के आरोप

Oct 01, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 1 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने रीवा जिले की सेमिरया विधानसभा सीट से विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व रीवा जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके विधायक के खिलाफ तमाम आरोप लगाए।

आप नेता प्रमोद शर्मा ने आरटीआई से मिली जानकारियों के आधार पर विधायक निधि में पचास प्रतिशत तक कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर से मामले में जांच की मांग की गई थी लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जाकर भौतिक सत्यापन किया गया तो तमाम अनियमितताएं सामने आई हैं। इसमें टेंकर, यात्री प्रतीक्षालय, ग्रेवर सडक के नाम पर बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत उनके द्वारा ईओडब्ल्यू में की गई है। शिकायत के साथ 120 पन्ने के दस्तावेज सबूत के तौर पर दिए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि ग्रेवर रोड पर रोक होने के बाद भी विधायक सेमरिया के पी त्रिपाठी द्वारा अपने सहयोगी को ही वेंडर बनाकर 4 करोड़ 67 लाख 45 हजार से अधिक राशि का भुगतान किया गया। जिसका ग्राम वासियों को पता ही नहीं है। मुख्य रूप से वेंडर मनीष चंद्र शुक्ला को साव में 2,37,06,536, बहुरिबंध 32,46, 825, पुरवा 33,86,450 हरदी 26,61000 ये मुख्य बड़े गाँव हैं। इसके अलावा भी अनेक अन्य वेंडर के नाम से पैसे निकले गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि विधायक निधि में अनियमितता की गई है। बेनाम लोगों के नाम से 40 लाख 56 हजार और पहचान के लोगों को लाखों लाख रु देकर असहाय लोगों के हक़ के पैसे की लूट हुई है। इसके अलावा शहीदों के नाम के तोरण पर 30 लाख से अधिक की राशि निकली गई और किसी ग्राम में नहीं बनी है।

आप नेता और सेमरिया से प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने सेमरिया विधायक के अत्याचार की गाथा शीर्षक से बघेली में गीत भी रिलीज किया है। उन्होंने विधायक त्रिपाठी और अभय मिश्रा की मिली भगत होने का आरोप लगाया। आप नेता ने कहा कि अब चुनाव मैदान में अभय, त्रियुगीनारायण, पकज सिंह सभी से 5 साल का हिसाब मांगा जायेगा।

Category: