सिर्फ जीतने वाले को मिलेगा टिकट -कमलनाथ

May 07, 2018

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल। कांग्रेस के नए अध्यक्ष कमलनाथ को शायद इस बात का आभास हो गया है कि इस चुनाव में कमाल दिखाने की जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसे पूरे करने के लिए उनके पास समय बहुत कम बचा है। इसलिए कमलनाथ अपने प्रति बने परसेप्शन से हटकर काम कर रहे हैं। उन्होंने भोपाल में पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठकर लेकर उनसे दो टूक बात की और साफ बता दिया कि टिकट सिर्फ जीतने वाले को मिलेगा।

पीसीसी कार्यालय में पत्रकारों से भी चर्चा में उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस में कौन किस गुट का है, उन्हें इससे मतलब नहीं है। उन्हें तो बस इस बात से मतलब है कि सभी कांग्रेसी उनके हैं और सबको साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। कमलनाथ ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि जनता वोट डालती है कांग्रेस को और चला और कहीं जाता है। जनता में यह विश्वास जगाना होगा कि जनता जिसको वोट डाल रही है, उसका वोट वहीं डल रहा है। पूरा देश ईवीएम पर सवाल उठा रहा है। कई जगह गड़बड़ी सामने आ चुकी है। भाजपा न जाने क्यों ईवीएम का पक्ष ले रही है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि न जाने वे कैसे कृषि कर्मण अवार्ड ले आते हैं। प्रदेश की 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि से जुड़ी है, जो पूरी तरह से चौपट हो गई है। सबसे ज्यादा किसान यहां आत्महत्या कर रहे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की असलियत से वाकिफ हो चुकी है। अब वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। नाथ ने कहा कि मेरी पूरी लड़ाई भाजपा से है। संगठनात्मक रूप से हम मजबूत हैं। बूथ लेवल पर हमारी टीम बनना तैयार हो गई है। तीन महीने बाद पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगी।उन्होंने मीडिया की जमकर तारीफ की और कहा कि मध्यप्रदेश का मीडिया बहुत सशक्त है। उन्होंने कहा कि वे वे सहजता से सब के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता पार्टी का वह कार्यकर्ता है, जो दूर दराज से अपनी बात कहने भोपाल आता है। उन्होने कहा कि हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी।

 

Category: