सिक्किम सड़क हादसे में शहीद वीर सपूत की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

Sep 07, 2024

खरी खरी संवाददाता

कटनी, 7 सितंबर। सिक्किम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मध्यप्रदेश के सपूत शहीद प्रदीप पटेल की अंत्येष्टि उनके गृह ग्राम हरदुआकलां, विजयराघौगढ़ कटनी में पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ की गई। क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा और क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए छोटे से गांव में हजारों की भीड़ जमा थी। क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने  शहीद प्रदीप पटेल की स्मृति में गांव के अंदर प्ले ग्राउंड बनाने की बात कही है, जिससे स्थानीय युवा कड़ी मेहनत करते हुए सेना में जाकर देश की सेवा कर सकें।मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खजुराहो एयरपोर्ट पर शहीज की श्रद्धांजलि दी और उसकी पार्तिव देव पर पुष्पचक्र अर्पित किए। 

कटनी जिला मुख्यालय से 28 किमी की दूरी में बसा छोटा सा गांव हरदुआ कलां जहां का एक युवा... जो देश की सेवा का जज्बा लेकर वर्ष 2020 में सेना में भर्ती हुआ था।  गत दिवस उसकी सड़क हादसे में मौत होने की खबर ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। हम बात कर रहे हैं कटनी के वीर सपूत प्रदीप पटेल की, जिसकी सिक्किम के पाक्योंग जिले की 700 फीट गहरी खाई में वाहन गिरने से मौत हो गई। जिसका पार्थिव शव आज भारतीय वायुसेना द्वारा एयरलिफ्टिंग करते हुए खजुराहो और फिर सड़क मार्ग से कटनी लाया गया। वीर सपूत प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में शामिल होने हजारों लोग हरदुआ कलां पहुंचे थे। जो अंतिम विदाई देते हुए प्रदीप पटेल अमर रहे जैसे नारे लगाते दिखे..... जवान प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने खजुराहो में सीएम मोहन यादव पहुंचे तो वही कटनी के हरदुआ-कलां ग्राम पहुंचे सांसद वीडी शर्मा, राज्यमंत्री लखन पटेल, प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित विधायक संजय पाठक और धीरेंद्र सिंह ने भी वीरगति पाने वाले प्रदीप पटेल को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जवान प्रदीप पटेल के मां सखी पटेल और पिता बैसाखू पटेल ने बताया की उनका इकलौता बेटा था प्रदीप जो हमेशा सेना में भर्ती होते हुए देश की करने की बात कहता था। 2 बहनों के बीच 1 भाई होने के कारण वह सबका लाड़ला भी था, जो पूरे घर का भरण पोषण करता था। यही नहीं बड़ी बेटी के एक बेटे को भी पढ़ा-लिखा कर सेना में भर्ती करने के लिए अपने पास रखा हुआ था, लेकिन अब सब छूट गया। उसके जाने के बाद अब हमारा कुछ नहीं बचा।

Category: