मप्र बीस साल मे बीमारू से बेमिसाल राज्य बना -शाह  

Aug 20, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 20 अगस्त। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का बीते बीस साल का रिपोर्ट कार्ट केंद्रीय गृह अमित शाह ने रविवार को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में जारी किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश ने बीस साल में बीमारू राज्य बेमिसाल राज्य का दर्जा हासिल किया है। यही उसका सबसे बड़ा रिपोर्ट कार्ड है।

अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के तहत प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 20 साल स्वर्ण काल साबित हुए हैं। आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 साल में हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जो कभी बीमारु कहा जाता था वो अब बेमिसाल कहा जाता है। बीते 20 साल में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और लॉ एंड ऑर्डर पर काम किया गया है। इस 20 साल में 10 साल डबल इंजन की सरकार को दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल खोल कर मध्य प्रदेश को दिया है। अगला चुनाव बीमारू से बेमिसाल करने वाला चुनाव है।” वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस अपने 53 साल का हिसाब दे। मोदी जी को गरीब कल्याण का पुरोधा मानते हैं गरीब. श्रीमान बंटाधार और कमलनाथ इस बात का जवाब दें। बीजेपी की सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है।अमित शाह ने कहा कि पहले एमपी में बजट घाटे में था। जनता ने मोदी को झोलाभर कर वोट दिया है। पहले एमपी में जाते ही गाड़ी गड्ढ़े में गिकर जाती थी। जिन्हें आज तक हल का मालूम वो कमलनाथ एमएसपी की बात करते हैं। 2004 से 2014 तक मनमोहन सरकार ने एमपी को 1.98 लाख करोड़ दिया, जबकि मोदी सरकार ने 10 साल में ही 8.39 करोड़ दे दिए।

Category: