बीजेपी के चुनाव प्लान में शामिल होंगे अटल जी

Aug 20, 2018

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 20 अगस्त। मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी भाजपा अब अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को जोड़ेगी। इसके लिए पार्टी की चुनाव प्रबंधन टीम नए सिरे से सारे चुनावी कार्यक्रम फिर से तैयार कर रही है। इसमें मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को भी शामिल किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच गत दिवस लंबी बैठक हुई। इसमें पार्टी नई चुनावी रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा के साथ अटल जी की अस्थि कलश यात्रा तथा श्रद्धांजलि सभाओं के आयोजन की रणनीति बनाई गई। जन आर्शीवाद यात्रा में अब अटल जी को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा का अगला चरण 24 अगस्त को धार से शुरू होगा। यात्रा 27 को झाबुआ तथा 29 एवं 30 को सागर और टीकमगढ़ जिलों में पहुंचेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से मुख्यमंत्री ने यात्रा स्थगित कर दी थी। 24 अगस्त को मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से धार जिले के उमरबन पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सिंघाना, रनतलाव, लोहारी पहुंचकर रथ सभा लेंगे। कुक्षी से रामपुरा होते हुए बाग और टांडा भी जाएंगे।

27 को मुख्यमंत्री आलीराजपुर, जोबट, रानापुर, झाबुआ और थांदला जाएंगे। 29 अगस्त को मुख्यमंत्री सागर जिले के रहली में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सागर में भी आमसभा संबोधित कर रात्रि विश्राम भी करेंगे। 30 अगस्त को मुख्यमंत्री सागर में प्रतिष्ठित नागरिकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पृथ्वीपुर होते हुए बल्देवगढ़ और फिर टीकमगढ़ पहुंचकर मंच सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की शीघ्र ही होने वाली मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में 25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। 2008 एवं 2013 के विधानसभा चुनाव के पहले भी भाजपा ने ऐसे महाकुंभ आयोजित किए थे। इस आयोजन के जरिए प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाने और चुनावी माहौल को गर्माए रखने की योजना है। अटल जी को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए पार्टी प्रदेश भर अस्थि कलश यात्रा निकालेगी और प्रदेश में जगह जगह श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

Category: