बीजेपी कार्यसमिति में संगठन के निशाने पर आए सरकार के मंत्री
रीवा, 16 जून। प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की रीवा में चल रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन संगठन के निशाने पर सरकार रही। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत की मौजदूगी में कहा कि राज्य सरकार के मंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं से दूर होते जा रहे हैं। मंत्रियों को चेतवानी दी गई कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र, गृह जिले और प्रभार वाले जिलों में आम कार्यकर्ताओं की सुने तभी पार्टी की फिर से जीत का मार्ग प्रशस्त होगा।
पार्टी के नए संगठन महामंत्री सुहास भगत के पदभार संभालने के बाद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। इसलिए यह माना जा रहा है कि बैठक में कही गई बातों और तय हुए फैसलों को पहले की तरह हल्के में नहीं लिया जा सकता है। सरकार और संगठन के बीच बढ़ती दूरियों और विशेषकर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा कार्यसमिति की पूर्व संध्या पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी उठा था। इसलिए संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से इसे कार्यसमिति में भी उठाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यसमिति की बैठक में उस समय भी मौजूद थे, जब इस तरह के आरोप सरकार के मंत्रियों पर लगाए जा रहे थे। इसलिए यह माना जा रहा है कि शीघ्र होने वाली कैबिनेट विस्तार में इसका असर दिखाई पड़ेगा।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अभी कई प्रस्तावों पर चर्चा होनी है, लेकिन एक बात तय है कि पार्टी चौथी बार प्रदेश की सत्ता में आने की कवायद में जुट गई है और इसमें अब वह कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। इसलिए बैठक स्थल रीवा चुना गया ताकि बसपा और सपा के प्रभाव को कम करके विंध्य क्षेत्र में पार्टी का और विस्तार किया जा सके।