प्याज की माला पहनकर प्रेस कांफ्रेंस मे पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 29 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव ने सियासतदारों को कलाकार बना दिया है। अपनी बात रखने के लिए या फिर अलग दिखने के लिए वे रोज कोई न कोई नया रूप धर लेते हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी रविवार को प्याज की माला पहनकर पीसीसी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहुंच गई। उनके साथ अन्य कांग्रेस नेता भी प्याज की माला पहने थे। कांग्रेस के नेताओं ने मप्र की पालिटिक्स में प्याज की एंट्री करा दी।
प्याज की माला पहनकर प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची रागिनी नायक ने कहा कि मंहगाई के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि आज जब हम ये प्याज की माला बनवा रहे थे तो ये जानकर और समझकर बनवा रहे थे कि, हमारे प्रदेश कार्यालय का बजट कुछ दिनों के लिए हिल जायेगा। आज जो ये प्याज 80-90 रूपए मिल रही है ये जनता को खून के आंसू रुला रही है। उन्होंने कहा कि प्याज की महंगाई का मुद्दा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के सामने उठाया गया तो उन्होंने कहा दिया कि वे प्याज नहीं खाती हैं। रागिनी नायक ने कहा कि चौतरफा महंगाई की मार ने बहन-बेटियां का मजाक बना दिया है। जिनको आप लाड़ली कहते हैं उन्ही को सबसे ज्यादा मुश्किल झेलनी पड़ रही है।
रागिनी नायक ने महंगाई पर बात करते हुए आगे कहा कि, UPA सरकार के समय रसोई गैस सिलेंडर जब 400 रूपए था और पेट्रोल 70 रूपए में मिलता था। तब भाजपा की स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर पर हंगामा करती थीं। अब मध्यप्रदेश में 1200 रुपये का सिलिंडर और 110 रुपये पेट्रोल है तो अब कोई विरोध नहीं कर रहीं हैं। जबलपुर से 20 हज़ार क्विंटल गेंहू राशन की दुकानों में वितरण हो रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये गेंहू जानवर के खाने लायक भी नहीं है। इसीलिए मैं कहना चाहती हूँ भ्रष्टाचारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पिछली बार बीजेपी ने नारा दिया था- अबकी बार 200 पार और अदरक, धनिया, तेल सब सामान 200 के पार हो गया। अब इस बार कह रहे हैं अबकी बार 150 पार जनता कह रही है अब की बार तो ये प्याज़ ,पेट्रोल और डीजल को 150 पार पहुचाएंगे।