नंगे पांव स्कूल आने वाले बच्चों के पांव पखारकर पहनाए नए जूते मजे

Jan 18, 2020

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 18 जनवरी।  शहर की सामाजिक संस्था कोलार हिंदू उत्सव समिति द्वारा शासकीय पाठशाला, दामखेडा में संवेदना से पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अति निर्धन परिवारों के हैं। इतनी सर्दी में भी अधिकांश बच्चे बिना जूतों के नंगे पैर पढ़ने आते हैं। समिति की ओर से स्कूल के सभी बच्चों को जूते भेंट किए गए। समिति के सदस्यों ने बच्चों के पांव गुलाब के फूलों वाले पानी से धोए और उन्हें पोंछकर नए मोजे और जूते पहनाए। बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण कई काउंटर लगाकर बाल चरण अभिनंदन नाम का यह कार्यक्रम किया गया। समिति के संरक्षक विजेश लूनावत और सचिव रवींद्र यति ने बताया कि कुछ दिन कुछ दिन पहले संस्था ने इस स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। तब यह देखकर बड़ा आश्चर्यहुआ था किअधिकांश बच्चे नंगे पैर आते हैं। इसलिए यह आयोजन किया गया ताकि बच्चों को पूरे सम्मान के साथ जूते मोजे पहनाए जा सकें। यह आयोजन संस्था के संरक्षक विजेश लूनावत के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया।

संस्‍था के सचिव रविन्‍द्र यती ने बताया की संस्‍था द्वारा आज माधमिक शासकीय पाठशाला जो की दामखेडा में स्थित है। इस पाठशाला के सभी विद्यार्थीयों को संस्‍था की महिला विंग द्वारा अति निर्धन वर्ग से आने वाले बालक-बालिकाओं का चरण वंदन कर पादुकाओं के साथ टॉवेल भेंट किया गया। इस अनूठे, अद्भुत, अविस्‍मरणीय कार्यक्रम में संस्‍था की महिला विंग के साथ-साथ सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्‍थानीय नागरीकों ने बढ-चढ कर भाग लिया। साथ ही यह निर्णय लिया गया की इस प्रकार के समाजिक कार्यों को संस्‍था लागातार देश हित में करती रहेगी। साथ रविन्‍द्र जी ने बताया की वर्मा टाईपिंग कम्‍प्‍यूटर ट्रेनिंग संस्‍था के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से लगातार गरीब बच्‍चों को नि:शुल्‍क तीन माह की एम.एस. ऑफिस कम्‍प्‍यूटर ट्रेनिंग वर्मा टाईपिंग के माध्‍यम से प्रदान की जा रही है।

Category: