चौबीस दिन के भीतर दूसरी बार एमपी आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Sep 23, 2022

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 23 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौबीस दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश लाने जा रहे हैं। अभी पालपुर कूनो में चीता लोक का शुभारंभ करने हुई पीएम की मध्यप्रदेश यात्रा की चर्चाएं ठंडी भी नहीं हुईं कि अब प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में बाबा महाकाल के नवनिर्मित कारीडोर के शुभारंभ समारोह में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सफलता पूर्वक संपन्न हुए उज्जैन सिंहस्थ के प्रभारी रहे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, उज्जैन जिले के प्रभारी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा तथा उज्जैन से विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव तथा उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्मंत्री के निर्देश पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का काम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसका उद्दघाटन पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे। प्रधानमंत्री इस कॉरिडोर को जनता को सौंपने के लिए 24 दिन में ही दूसरी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। यह देश का सबसे लंबा कॉरिडोर होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह ही उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर के भव्य रूप पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

एक महीने से भी कम समय में पीएम की मध्यप्रदेश की दूसरी यात्रा को लेकर तमाम सियासी कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इन यात्राओं के बहाने बीजेपी 2023 ही नहीं मिशन 2024 की तैयारी भी शुरू कर चुकी है।प्रधानमंत्री की यह यात्रा उनके सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कड़े भरोसे का भी अहसास कराती है। 

Category: