चार सौ वर्ग फीट के फ्लैट में रहता है करोड़ों की संपत्ति का मालिक
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 21 अगस्त। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फेथ बिल्डर-डेवलपर ग्रुप पर छापा मारने वाली आयकर की टीम उस समय सकते में आ गई जब छापे में मिले करोड़ों की प्रापर्टी के मालिक के घर पहुंची। दस्तावेजों में करोड़ों की संपत्ति का यह मालिक पुराने शहर की तंग गलियों में बने एक मकान की तीसरी मंजिल पर 400 वर्गफीट के छोटे से फ्लैट में रहता है।
जांच टीम पास विपिन जैन नाम के इस शख्स का पता, मोबाइल नंबर और पैनकार्ड नंबर सब कुछ सही था। यही कारण था कि इस शख्स से मिलकर जांच दल के अधिकारी हैरत में पड़ गए। उसे पता ही नहीं था कि उसके नाम करोड़ों की संपत्ति है। वह तो अपने सेठ पियूष गुप्ता के यहां 15 हजार रुपए महीने की नौकरी करता है। पीयूष ने कब-कब और कहां-कहां उसके नाम से संपत्तियां खरीदी हैं शायद उसे भी जानकारी नहीं है। लगभग ऐसा ही बयान लालघाटी क्षेत्र में रहने वाले महेन्द्र गोधा ने आयकर को दिया है। आयकर विभाग का अनुमान है कि पीयूष गुप्ता ने पिछले 5 से 7 साल में लगभग 500 करोड़ की संपत्ति बनाई है। आयकर छापे के पहले दिन ही देर रात तक ऐसे संकेत मिलने लगे हैं कि भोपाल में पीयूष गुप्ता ने लगभग सौ करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति खरीदी हैं। इस संबंध में जिनके नाम यह संपत्ति खरीदी गई है उनमें से तीन लोगों ने आयकर कार्यालय में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। जिन संपत्तियों के बारे में बयान दर्ज हुए हैं उनका बेनामी संपत्ति घोषित होना तय है। अब आयकर विभाग पीयूष गुप्ता के जरिए उस असली किरदार की तलाश कर रहा है, जिनका पैसा पीयूष गुप्ता ने निवेश किया है। पीयूष गुप्ता के पिता रमाकांत गुप्ता अभी भी भोपाल के कोतवाली रोड़ पर चुडिय़ों की दुकान करते हैं। पीयूष ने बहुत सी संपत्ति अपनी पत्नी पूनम गुप्ता, पिता रमाकांत गुप्ता, मां नीरा गुप्ता के अलावा श्वेता गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता और दीपक गुप्ता के नाम भी खरीद रखी हैं।