कटंगी में पहाड़ी पर 50 मवेशियों के कंकाल मिलने से तनाव फैला

Jun 26, 2024

खरी खरी संवाददाता

जबलपुर, 26 जून। कटंगी थाना क्षेत्र के मोहला गांव में तीन दिन पहले ही एक खेत में गोवंश का कटा सिर मिलने से मचा बवाल अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया था कि कटंगी के पास ही तुल्ला बाबा की पहाड़ी पर मृत मवेशियों के करीब पचास कंकाल मिलने से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। हिंदू संगठन इन अवशेषों में गोवंश के कंकाल होने का भी अंदेशा जताते हुए आक्रोशित हैं। प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की घोषमा करके स्थिति को नियंत्रण में किए है।

पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह एक चरवाहे  ने तुल्ला बाबा की पहाड़ी पर मवेशियों के कंकाल बिखरे देखे। उसने तुरंत यह सूचना गांव वालों को औऱ बजरंग दल के लोगों को दी। कुछ दिन पहले मोहला में गोवंश का कटा सिर मिलने से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों में यह सूचना आग की तरह फैल गई।  देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। घटना का पता चलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। लोगों को समझाइश देते हुए सभी अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रशासन का दावा है कि अवशेष काफी पुराने लग रहे हैं। पीएम रिपोर्ट में यह साफ हो जाएगा कि इन अवशेषों में गोवंश के अवशेष हैं कि नहीं.. साथ ही इन जानवरों की मौत के कारणों का भी खुलासा हो जाएगा। प्रशासन ने पीएम रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर फिलहाल हिंदू संगठनों को शांत कर दिया है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं लगातार होने से हिंदू समाज में आक्रोश भरा है जो कभी भी फूट सकता है।

कटंगी थाना क्षेत्र के ही ग्राम मोहला में 23 जून को इंदल सिंह के खेत में एक बोरी में बछड़े का कटा हुआ सिर और पूंछ मिली थी। उसमें कीडे़ लग चुके थे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया था। मामले में घनश्याम प्रधान की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने प्रकरण में नज़ीर खान, आदिल खान, अब्दुल रहीम, सरफराज उर्फ कंजा और ज़हीर मंसूरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी इलाके में अब कंकाल मिलने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। कुछ दिन पहले ही सिवनी में गोवंश के अवशेष मिलने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाने से स्थिति पर नियंत्रण हो सकता है। ऐसे में कटंगी की घटना ने एक बार फिर समाज को आक्रोशित कर दिया है।

Category: