सोशल मीडिया पर छा गई नीली ड्रेस वाली पोलिंग आफीसर
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 16 मई। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान ड्यूटी में लगे अधिकरियों कर्मचारियों के अमले ने अब राहत की सांस ली है, लेकिन चुनाव ड्यूटी करने वाली एक महिला बैंक अधिकारी एक नई उलझन में उलझ गई हैं। डयूटी पर जाते समय की उनकी नीली ड्रेस वाली एक खूबसूरत तस्वीर इतनी वायरल हो गई कि उनका नाम ही नीली ड्रेस वाली पोलिंग आफीसर पड़ गया है। सोशनल मीडिया पर उनसे दोस्ती करने के इतने संदेश आ रहे हैं कि वे परेशान हो गई हैं।योगेश्वरी गोहिते केनरा बैंक में काम करती हैं।
मतदान के छठे चरण के दौरान उन्हें भोपाल के गोविंदपुरा में आईटीआई पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। वे पोलिंग बूथ पर पहुंची ही थी कि वहां मौजूद कैमरामैन की नजरें उन पर पड़ गई। गर्मी और धूल के बीच एक हाथ में फैशेनेबल बैग और दूसरे हाथ में बैलेट यूनिट लेकर खड़ी योगेश्वरी कैमरे को देखकर मुस्कुरा दी थीं। उनकी यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं। इसके बाद हर कोई उनकी तलाश में जुट गया। गोविंदपुरा के उस पोलिंग बूथ पर मौजूद हर कोई शख्स उन्हें देखकर उनके साथ फोटो खिंचाना चाहता था। मतदान तक तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उसके बाद उन्होंने कहा कि लोगों की उनके फोटो के प्रति दिलचस्पी को देखकर वह हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वे वैसे ही कपड़े पहनती हैं जो उन्हें पसंद आते हैं। उन्होंने कहा कि कपड़े से किसी महिला को परिभाषित नहीं करना चाहिए। चुनावी ड्यूटी के बाद आराम करने के लिए छुट्टी ले रखी थी, लेकिन मीडिया ने उनके घर का पता लगा लिया और योगेश्वरी की छुट्टी मीडिया मैनेज में चली गई।मतदान को पांच दिन हो गए लेकिन अभी भी लोग उन्हें देखकर नीली ड्रेस वाली पोलिंग आफीसर कहने लगते हैं। उन्हें देखकर लोग उनकी सोशल मीडिया वाली तस्वीर से मिलान करने लगते हैं और फिर उनसे बात करने की कोशिश करते हैं। पाजीटिव अंदाज में मिलकर उन्हें बधाई देने वालों की भी कमी नहीं है। पर इस सबसे से वे परेशान इसलिए हैं क्योंकि उनकी प्राइवेसी प्रभावित हो रही है।