सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर मचा सियासी बवाल

Apr 24, 2024

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान ने बीजेपी को चुनाव के बीच बड़ा मुद्दा थमा दिया है। कांग्रेस इस बयान को लेकर बैकफुट पर है लेकिन बीजेपी इसे आम लोगों के बीच जमकर प्रचारित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से लेकर बीजेपी के सारे दिग्गज नेता और छोटे नेता पित्रोदा के बयान पर सियासी बवाल खड़ा कर रहे हैं।

 इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स और संपत्ति वितरण को लेकर अमेरिका के शिकागो में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। यदि किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है तो मरने के बाद वह व्यक्ति सिर्फ 45 फीसदी संपत्ति ही अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है। सैम पित्रोदा के इस बयान पर अब सिसायत शुरू हो गई है और कांग्रेस नेताओं को सफाई देना पड़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का मकसद साफ हो गया है। सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस बेनकाब हो गई है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो तैयार करने में सैम पित्रोदा की अहम भूमिका है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब ये मुद्दा उठाया तो सभी कांग्रेसी नेता बैकफुट पर आ गए थे।इस बीच भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कहा कि सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के सारे रहस्य खोल दिए हैं। सैम पित्रोदा कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के सबसे विश्वसनीय व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी लूटेगी। गौरतलब है कि विरासत को लेकर सैम पित्रोदा ने कहा था कि 55 फीसदी संपत्ति को सरकार अधिग्रहित कर लेती है। उन्होंने कहा कि यह विरासत का कानून एक दिलचस्प कानून है। इस कानून के मुताबिक, आपने जीवनभर जो कमाई की है, उसका एक हिस्सा जनता के लिए भी छोड़ना चाहिए। पूरी नहीं, आधी। यह एक निष्पक्ष कानून है, जो मुझे अच्छा लगता है।"