सीएम मोहन यादव ने आम तीर्थ यात्री की तरह की कामदगिरि की परिक्रमा

Oct 27, 2024

खरी खरी संवाददाता

चित्रकूट, 27 सितंबर। चित्रकूट प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आम तीर्थ यात्री की तरह रविवार को सतप्नीक भगवान कामतानथ के दर्शन किए और कामदगिरि की परिक्रमा की। परिक्रमा मार्ग में उन्होंने चाय की एक दुकान पर खुद चाय बनाई तथा श्रद्धालुओं को पिलाई। परिक्रमा पथ पर घूम रहे बालगोपाल स्वरूप बच्चों को सीएम ने एक दुकान से खिलौने भी खरीदवाए। सीएम और उनकी पत्नी ने सामान्य तीर्थयात्री की तरह ही परिक्रमा कर रहे थे, लेकिन एमपी और यूपी प्रशासन ने परिक्रमा पथ पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का तीर्थनगरी चित्रकूट में एक अलग ही रूप देखने को मिला। मुख्यमंत्री शनिवार को चित्रकूट पहुंचे। आरोग्यधाम हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने रात्रि में छात्रावास के बच्चों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। सीएम ने आरोग्य धाम में रात्रि विश्राम किया। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पत्नी सीमा यादव के साथ कामतानाथ जी के मंदिर पहुंचे और विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी भरत शरण दास ने विधि विधानसभा से पूजा और आरती करवाई। भगवान कामतानाथ की पूजा के बाद मुख्यमंत्री औऱ उनकी पत्नी कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। परिक्रमा मार्ग में सरयू धारा के पास राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। खुशमिजाज मुख्यमंत्री मोहन यादव, राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे और खुद ही चाय बनाने लगे। उन्होंने गैस पर चाय चढ़ाई और अदरक कूटकर गरमा गरम चाय पिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति का सहयोग करती नजर आईं। चाय पकने के बाद मुख्यमंत्री ने छानकर सहयोगियों को पिलाई और खुद उनके इसका लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री ने परिक्रमा पथ में सरयू धारा के समीप रामधुन और भजन गा रहे श्रद्धालुओं से कुशलक्षेम पूछी और उपहार राशि भेंट की। मुख्यमंत्री ने परिक्रमा पथ पर घूम रहे बालगोपाल स्वरूप बच्चों शारदा यादव और पवन सेन को दुकान से खिलौने खरीद कर उपहार स्वरूप भेंट किये।

मुख्यमंत्री का चित्रकूट में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार आदि ने स्वागत किया। कामदगिरि का परिक्रमा मार्ग एमपी और यूपी दोनों राज्यों से होकर गुजरता है। इसलिए परिक्रमा मार्ग पर मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए एमपी और यूपी दोनों राज्यों की पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई थी। यूपी की सीमा मे पहुंचने पर सीएम और उनकी पत्नी का यूपी के प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया। सीएम की सुरक्षा औऱ प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था कि इससे आम तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो। परिक्रमा कर रहे श्रद्धालू अपने साथ एक बड़े प्रदेश के सीएम और उनकी पत्नी को परिक्रमा करते देख खुश और आश्चर्यचकित थे।

 

 

 

Category: