एमपी सरकार सौ करोड़ की लागत से संत रविदास जी का मंदिर बनवाएगी
खरी खरी संवाददाता
सागर, 8 फरवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में सौ करोड़ की लागत से संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर बनाए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सागर में आयोजित 'संत रविदास महाकुंभ' में ₹291 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में यह ऐलान किया। सीएम की घोषणा पर मंच सहित सभा स्थल ने खड़े होकर स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम की इस घोषणा स्वागत किया है।
समारोह में भाषण देते हुए सीएम ने कहा कि हम वही कर रहे हैं जो संत रविदास जी महाराज ने कहा है। इसीलिए सरकार ने तय किया है कि मध्यप्रदेश में हर गरीब बहन, मध्यमवर्गीय बहन के खाते में लाडली बहना योजना के ₹1000 महीना डाले जाएंगे, क्योंकि संत जी सब के प्रति एक जैसा भाव रखने की सीख दी है। संत रविदास जी और उनके कृतित्व पर बोलते हुए अचानक सीएम ने मंदिर बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि यहां संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। हम अद्भुत मंदिर बनाएंगे। ये उनका समाज पर उपकार है उनका व्यक्तित्व, कृतृत्व उन्होंने जो समाज को दिया है उससे कोई उऋण नहीं हो सकते।भव्य मंदिर बने, वहां ऐसे भवन भी हों जहां सामाजिक कार्यक्रम भी होते रहें। वहां उन्होंने जो लिखे हैं जो उनके दोहे हैं उन्होंने जो सीख दी है वो सारी उकेरी जायेगी। संत रविदास जी की पूरी लीला "मन चंगा तो कठौती में गंगा" ऐसे जितने प्रसंग रहेंगे सारे प्रसंग उकेरने का काम करेंगे। उसकी तैयारी आज से हो प्रारंभ की जाती है। सीएम ने जब अचानक यह घोषणा की तो सभा में मौजूद हजारों लोग ही नहीं मंच पर मौजूद सरकार, संगठन और समाज के लोग भी चौंक गए। इसलिए तालियां सीएम की घोषणा के थोड़ी देर बाद बजना शुरू हुईं। पहली बार देखने को मिला कि किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की किसी घोषणा पर सभा में मौजूद भीड़ के साथ मंच पर मौजूद विशिष्टजनों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सागर में आयोजित हुए ’संत रविदास महाकुंभ’ में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड रूपए़ की लागत से संत रविदास जी का विशाल और भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा का स्वागत किया है। श्री शर्मा ने संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि का मंदिर सामाजिक समरसता एवं पूज्य संत रविदास जी के जीवन दर्शन का प्रमुख केन्द्र बनेगा