शेख हसीना को राजनीतिक संरक्षण देने के बाद भारत पूरी तरह अलर्ट
खरी खरी डेस्क
नई दिल्ली, 5 अगस्त। बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना को राजनीतिक संरक्षण देने को लेकर भारत पूरी तरह अलर्ट है। भारत के एनएसए अजीत डोभाल पूरे मामले की मानीटरिंग कर रहे हैं। बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंचने पर शेख हसीना को अजीत डोभाल ने ही रिसीव किया और आगे की रणनीति पर उनसे चर्चा की। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई। बांग्लादेश की उथल पुथल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने के चलते भारत बहुत सावधानी बरत रहा है।
बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बिगड़ने और हिंसा के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर सोमवार को देश छोड़ दिया। हिंसक माहौल के बाद शेख हसीना सेना के विमान से देश छोड़कर भारत आ गई। भारत सरकार ने उन्हें राजनैतिक संरक्षण दिया है। इसके चलते भारत ने उन्हें राजनीतिक शरण देने वाले देश तक सुरक्षित पहुंचाने की गारंटी ली है। शेख हसीना संभवतः ब्रिटेन मे राजनीतिक संरक्षण लेंगी। भारत सरकार इसके लिए उन्हें सुरक्षित लंदन तक पहुंचाएगा। शेख हसीना का प्लेन भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस जाकर ही शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चली मुलाकात में बांग्लादेश के हालात और शेख हसीना की भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। उसके बाद पीएम मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें उन्हें बांग्लादेश में सामने आ रहे हालात के बारे में जानकारी दी गई। कैबिनेट समिति की इस हाई लेवल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, पीएम के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख रवि सिन्हा और इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे। एनएसए अजीत डोभाल ने भी पीएम को ब्रीफ किया। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की हाई लेवल बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के प्रधानमंत्री मोदी को भारत आईं शेख हसीना के साथ अपनी बैठक के बारे में जानकारी देने की बात सामने आई। वहीं, बैठक में बांग्लादेश के ताजा राजनीतिक हालात और वहां पर जारी लगातार हिंसा की स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और अस्थिरता के बीच भारत से बांग्लादेश की आवाजाही पर फिलहाल रोक लग गई है। इस कड़ी में रेल, हवाई सेवाओं के साथ-साथ सीमा पर भी आवाजाही भी शामिल है। बांग्लादेश में मौजूद एलआईसी कार्यालय भी कुछ दिन के लिए बंद रहेगा। भारतीय रेलवे के अनुसार 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं। बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को लेकर एयर इंडिया ने ट्वीट किया- बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए सलाह जारी किया है। एक ट्वीट में इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि, ढाका में चल रही स्थिति को देखते हुए, कल के लिए निर्धारित सभी उड़ानें से रद्द कर दी गई हैं। आपको असुविधा और व्यवधान के लिए हमें खेद है। इंडिगो की एक फ्लाइट को कोलकाता डाइवर्ट किया गया जहा से वह वापस चेन्नई पहुंची। भारत पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।