विधानसभा उपचुनावों में एनडीए को बड़ा झटका, 13 में से सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 13 जुलाई। करीब सवा महीने पहले ही लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लगतार तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले एनडीए गठबंधन को विधानसभा के उपचुनावों में करारा झटका लगा है। देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को सिर्फ दो सीटें ही मिली हैं। शेष 11 में से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है। एक सीट निर्दलीय के खाते मे गई है। एनडीए को उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर भी पराजय का सामना करना पड़ा है।
देश के सात राज्यों बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल, पंजाब, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई उपचुनाव हुए थे। वोटों की गिनती 13 जुलाई को हुई तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को जीत के तमाम दावों के विपरीत सिर्फ दो सीटों पर ही विजय मिली है।एनडीए के मुख्य घटक बीजेपी को मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर ही जीत हासिल हुई है। इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस पार्टी ने 4 सीटों पर, टीएमसी ने 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने एक सीट, डीएमके ने एक और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। बिहार की चर्चित रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने जदयू के उम्मीदवार को हराया। राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। इस सीट से पहले बीमा भारती ही विधायक थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जीते, उन्होंने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के अंतर से हराया। उत्तराखंड में कांग्रेस बद्रीनाथ विधानसभा सीट से जीत गई है। बद्रीनाथ सीट से लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह भण्डारी को 5095 वोटों के अंतर से मात दी है। हिमाचल के देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है। कमलेश ठाकुर को 32737 मिले और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 9,399 वोटों के अंतर से हराया। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के आशीष शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा को 1,571 मतों के अंतर से हरा दिया। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरेन शा को 3552 वोटों से पराजित कर सीट जीत ली।