लोकसभा में पहले दिन पीएम मोदी सहित 266 सदस्यों ने शपथ ली

Jun 24, 2024

खरी  खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 24 जून। नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 266 नव निर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर मेहताब भतृहरि ने सबसे पहले पीएम मोदी को शपथ दिलाई। सबसे अंत में मध्यप्रदेश से निर्वाचित बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली। शेष सदस्यों को कल शपथ दिलाई जाएगी। स्पीकर का चुनाव परसों 26 जून को होगा।

अट्ठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र का पहला दिन सदस्यों की शपथ में ही पूरा हो गया। संभवतः दूसरे दिन भी पूरा समय शपथ में ही जाएगा। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई। उसके बाद एक एक करके सदस्य स्पीकर के आसन के पास लगी डायस पर आकर शपथ लेते गए। सदस्यों ने हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयाली, बंगाली आदि भाषों में सांसद के रूप में शपथ ली। शपथ लेने वाले सदस्य शपथ के बाद स्पीकर का अभिवादन करके ही नीचे आ रहे थे। उसके बाद में लोकसभा अधिकारियों की टेबल के पास आकर रजिस्टर पर साइन कर रहे थे। सभी सदस्यों ने शपथ के बाद नीचे आने पर पहली पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री मोदी को भी नमस्कार किया।

मोदी नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला। राजनीतिक मंच से पीएम के खिलाफ खूब बोलने वाले सांसद राहुल गांधी मोदी की तरफ हाथ जोड़े दिखाई दिए। उनके हाथ में संविधान की कॉपी भी थी। उनके साथ बाजू की सीट पर बैठे कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी राहुल के साथ पीएम मोदी का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के रूप में शपथ ली और सदन में मौजूद सभी सांसदों का अभिवादन कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पंक्ति में आगे बैठे रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का भी अभिवादन किया। राहुल भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी सीट से मोदी का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। सदन के अंदर से आई यह तस्वीर अब चर्चा का विषय बन गई है। तस्वीर में एक और चीज थी जिसे एक बार में आप न देख पाएं हों। राहुल गांधी जब मोदी का अभिवादन कर रहे थे, तब उनके हाथ में संविधान की कॉपी भी थी। ये राहुल गांधी का मोदी को एक तरह से जवाब भी था।

राहुल गांधी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली से सांसद चुनकर आए हैं। उन्होंने सदन की कार्यवाही से पहले वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली से सांसद रहने का फैसला किया था। वायनाड से अब उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी।