लोकसभा में जय फिलीस्तीन और जय हिंदू राष्ट्र के नारों पर विवाद
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 25 जून। लोकसभा में नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय फिलीस्तीन का नारा और बीजेपी के बरेली से सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद 'जय हिंदू राष्ट्र' का नारा लगाया। ओवैसी के नारे पर एनडीए तो गंगवार के नारे पर इंडिया के सदस्यों ने विरोध जताया। हालांकि आसंदी ने बाद में सदस्यों द्वारा शपथ के अलावा कही गई अन्य किसी बात को रिकार्ड पर नही लेने के निर्देश दिए।
नई लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद ''जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, तकबीर अल्ला-हु-अकबर के साथ जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। इसके बाद वे प्रोटेम स्पीकर से हाथ मिलाने गए। इसे एनडीए के सांसदों ने नियमों के खिलाफ बताया। कुछ देर बाद बीजेपी के बरेली से सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद 'जय हिंदू राष्ट्र' का नारा लगाया। विपक्ष ने इसे संविधान विरोधी कृत्य करार दिया। ओवैसी की जय फिलिस्तीन के नारे पर सत्ता पक्ष ने संसद में हंगामा किया। इस पर सभापति ने ओवैसी के नारे को रिकॉर्ड से हटा दिया। उस समय सभापति राधा मोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी। कुछ देर बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब कुर्सी पर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि केवल शपथ और प्रतिज्ञान ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। प्रोटेम स्पीकर ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ और प्रतिज्ञान के अलावा कुछ भी कहने से बचें। केवल इसे रिकॉर्ड किया जाना है, इसका पालन किया जाना चाहिए।
ओवेसी का अपना तर्क
फिलिस्तीन का जिक्र करने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वे (फिलिस्तीन) उत्पीड़ित लोग हैं। इसलिए मैंने उनका जिक्र किया। ओवैसी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, 'पांचवीं बार लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली, इंशाअल्लाह, मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा।' शपथ के बाद संसद परिसर में मीडिया के सवालों पर ओवैसी ने कहा, 'अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं, मैंने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा। यह कैसे गलत है? मुझे संविधान का प्रावधान बताएं? आपको दूसरों की बातें भी सुननी चाहिए। मैंने वही कहा जो मुझे कहना था। महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था, इसे भी पढ़ें।'
मंत्रियों सांसदों ने की आलोचना
- केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में जो 'जय फिलिस्तीन' का नारा दिया, वह बिल्कुल गलत है। यह सदन के नियमों के खिलाफ है। वह भारत में रहकर 'भारत माता की जय' नहीं कहते...लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं।"
- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "फिलिस्तीन या किसी अन्य देश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। शपथ लेते समय क्या किसी सदस्य के लिए दूसरे देश की प्रशंसा में नारा लगाना उचित है? हमें नियमों की जांच करनी होगी कि क्या यह सही है।"
- भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा, "फिलिस्तीन हो या कोई और देश, सबके भारत से अच्छे संबंध हैं। सवाल यह है कि शपथ लेते समय वह फिलिस्तीन जिंदाबाद कह सकते हैं या नहीं, भारत माता जिंदाबाद कहने की बजाय वह दूसरे देश का जिंदाबाद कह रहे हैं। इस पर विपक्ष चुप था, जब मैंने शपथ लेने से पहले नमस्ते कहा तो ओवैसी ने विरोध करना शुरू कर दिया कि यह संविधान विरोधी शब्द है।''