रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में सम्मेलन करेगी

Aug 03, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 3 अगस्त। चुनाव के मुहाने पर खड़ी कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश में जुट गई है। इसलिए जमीनी कार्यकर्ता को मनाने की कावयद चल रही है। इसके लिए पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का प्लान तैयार किया है।

बड़े नेताओं के आचार-व्यवहार और अपनी उपेक्षा से नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए चुनावी देहरी पर खड़ी पार्टी बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का विधानसभा क्षेत्रवार सम्मेलन करने जा रही है। पार्टी को उम्मीद है कि रूठ कर सोया कार्यकर्ता उठकर खड़ा हो गया तो दो दशक बाद ही सही.. पार्टी को सत्ता सिंहासन तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है। सत्ता में वापसी को आतुर कांग्रेस सहित सभी दल अपने सियासी हथियार मांजने में लग गए हैं। ऐसे में इस कुरुक्षेत्र के सबसे मजबूत सिपाही कार्यकर्ता की सभी को याद आ गई है। कैडर बेस्ड पार्टी होने का दम भरने वाली बीजेपी यह कवायद लगातार कर रही है....क्योंकि वह कार्यकर्ता की पूछ परख को जीत का जतन मानती है.... अब कांग्रेस को भी बीजेपी के इस मूल मंत्र पर भरोसा हो रहा है। इसलिए वह रूठे हुए जमीनी कार्यकर्ताओं को मनाने और निष्क्रिय होकर घर बैठे कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए विधानसभा क्षेत्र वार सम्मेलन करने जा रही है। सम्मलेन में पार्टी के सुपर शो मैन कमलनाथ सहित सभी दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं के साथ भोज भी करेंगे..साथ ही नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे.. सम्मलेन सितम्बर महीने के पहले सप्ताह से शुरू होंगे।कांग्रेस की यह रणनीति वक्त के साथ बड़ा कदमताल मानी जा रही है। बूथ स्तर तक के जमीनी कार्यकर्ताओं औऱ वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लाकर पार्टी के रणनीतिकार चुनाव की रपटीली राह को आसान करने की कवायद कर रहे हैं। वरिष्ठ नेताओँ के इन सम्मेलनों में शिरकत करने को लेकर हाईकमान भी दिशा निर्देश देगा। पार्टी को उम्मीद है कि इस तरह के सम्मेलन बीजेपी को चुनौती देने में मददगार साबित होंगे।