प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए घर घर अक्षत बांट रहे हैं सीएम और बीजेपी नेता
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 2 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या में इसी महीने आयोजित श्रीराम जन्मभूमि के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को जन अभियान बनाने की कोशिश में जुट गई है। हर व्यक्ति को इस आयोजन से जोड़ने के लिए लोगों को प्राणप्रतिष्ठा समारोह का न्यौता दिया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सारे दिग्गज नेता मैदान में उतरकर आम लोगों को अक्षत वितरण कर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव मंगलवार को शाम 6 बजे भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-72 भानपुरा चौराहा जैन मंदिर के पास गीता नगर पार्श्वधाम गेट भानपुर में श्री राम भक्तों द्वारा आयोजित अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान में शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार में मंत्री कृष्णा गौर भी अक्षत वितरण समारोह में शामिल थीं। मुख्यमंत्री अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु घर-घर पहुँचकर स्थानीय लोगों को अक्षत देकर 25 जनवरी के बाद अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा भोपाल के वार्ड क्रमांक-28 अंबेडकर नगर में श्री राम भक्तों द्वारा आयोजित अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु घर-घर पहुँचकर स्थानीय लोगों को अक्षत देकर 25 जनवरी के बाद अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी भोपाल के अशोका गार्डन में श्री राम भक्तों द्वारा आयोजित अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान में शामिल हुए। हितानंद जी ने अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु घर-घर पहुँचकर स्थानीय जनों को अक्षत देकर निमंत्रण दिया।