राज्यपाल और सीएम ने प्रदेश भर उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित

Oct 25, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 25 अक्टूबर। प्रशासन अकादमी में शुक्रवार को आय़ोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में 14 राज्य स्तरीय शिक्षकों, दो राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं, और नवाचार श्रेणी के लिए सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और सम्मान राशि भेंट की। रतलाम के सीएम राइज विनोबा विद्यालय को टी-4 एजुकेशन द्वारा विश्व स्तर पर नवाचार श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त करने पर विशेष सम्मान दिया गया। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत तीन विद्यार्थियों और उनके गाइड शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

इस राज्य स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही प्रदेश के 54 लाख विद्यार्थियों के खातों में गणवेश राशि के रूप में 324 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए गए। इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र के शिल्पकार हैं, जो विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि उनमें जीवन-मूल्य, संस्कार और आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन यह सोचकर करें कि वे विश्वगुरु भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर संस्कार आधारित शिक्षा को नई शिक्षा नीति का आधार बताते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों में नैतिकता, स्वाभिमान, और समाज में समता के गुणों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्यरत है। विभाग ने 74,000 से अधिक अतिथि शिक्षकों को जोड़ा है, ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षिक परिवेश और परिणाम मिले।

राज्य स्तरीय पुरस्कार (कक्षा 9 से 12)
जगदीश सोलंकी- इंदौर
अमिता शर्मा- छिंदवाड़ा
कीर्ति सक्सेना- मंदसौर
राजेंद्र सलूजा- भोपाल
ज्योति तिवारी- उज्जैन
अंजना द्विवेदी- शहडोल
राज्य स्तरीय पुरस्कार (कक्षा 1 से 8)
शीला पटेल- देवरान जिला दमोह
वैभव तिवारी- ताजपुरगोरी जिला शाजापुर
ब्रजेश कुमार शुक्ला- बडौरी, जिला ग्वालियर
राकेश मालवीय- कौआखेड़ा जिला छिदवाडा
राजीव कुमार शर्मा, सामरसिंगा जिला गुना
सुरेश कुमार दागी- बागपुरा, जिला राजगढ़
नीतू ठाकुर-झूमरखाली जिला खंडवा
संजय कुमार- रजकभिरा, जिला सिवनी

 

Category: