मप्र में 131000 करोड़ रुपये का बजट पेश
भोपाल, 25 फरवरी| मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2015-16 का बजट पेश किया। इस बजट में 1,31,199 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और विनियोग राशि 1,42,094 करोड़ रुपये है। विधानसभा में मलैया द्वारा पेश बजट में गैर योजना (नॉन प्लान) व्यय 70,850 करोड़ रुपये और योजना (प्लान) व्यय 60,049 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह बजट राजकोषीय घाटे का नहीं, बल्कि आधिक्य का है।
सरकार के बजट में हस्त चलित, पशु चलित कृषि यंत्रों के साथ ही कतिपय ऊर्जा चलित यंत्रों को भी कर मुक्त कर दिया गया है। इसी तरह साईकिल, ट्राईसिकल, साईकिल रिक्शा, और उसके कलपुर्जो को कर मुक्त करने का प्रस्ताव है। महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क से पूरी छूट दी गई है।
राज्य सरकार के बजट में तंबाकू रहित सभी प्रकार के पान मसालों एवं गुटखा पर वैट दर को 13 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाना प्रस्तावित है। वहीं रेत, गिट्टी, और फ्लोरिंग स्टोन के मूल्य में इजाफा किया गया है।
मलैया ने बताया कि राज्य सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़कर 98,000 करोड़ रुपये हो गया है।