प्रधानमंत्री श्री मोदी को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भेंट किया अभिनंदन-पत्र
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 18, 2016/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सीहोर जिले के शेरपुर में किसान महा-सम्मेलन में प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन-पत्र भेंट किया।
अभिनंदन-पत्र में श्री मोदी को सशक्त नेतृत्व से देश का चहुँमुखी विकास करते हुए विश्व में भारत की नई पहचान बनाने वाले, कृषक कल्याण के प्रणेता, कृषि के विकास के लिये निरंतर कार्य करने वाले, किसान हितैषी, यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री बताते हुए साढ़े सात करोड़ मध्यप्रदेश वासियों की ओर से अभिनन्दन किया गया।
अभिनंदन-पत्र में कहा गया कि भारतीय अर्थ-व्यवस्था का आधार खेती है। भारतीय दर्शन में किसान को अन्नदाता माना गया है। विभिन्न क्षेत्रों में विकास के प्रयास किसान की खुशहाली की आधार भूमि पर ही फलीभूत हो सकते हैं।
अभिनंदन-पत्र में उल्लेखित किया गया कि कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा की गई अभिनव पहल का ही यह प्रतिफल है कि भारतीय कृषि नये युग में प्रवेश कर रही है। प्राकृतिक आपदाएँ कृषि विकास में बड़ी अवरोध रही हैं। फसल बीमा योजना को प्रधानमंत्री की रचनात्मक सोच का परिणाम बताते हुए योजना को किसानों के लिये सुरक्षा-कवच बनाया है। किसानों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से भरपूर राहत देने के लिये प्रदेशवासियों द्वारा प्रधानमंत्री का आभार जताया गया है।
प्रत्येक खेत को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मिट्टी की उर्वरता बचाये रखने के लिये स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना तथा जैविक खेती के लिये प्रशिक्षण और अनुदान देने की अभिनव पहल के लिये भी प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया गया।
अभिनंदन-पत्र में कहा गया कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलवाने के लिये राष्ट्रीय कृषि मंडी की अवधारणा को मूर्तरूप देने और मण्डियों को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर समेकित करने से किसानों को अपनी उपज का श्रेष्ठतम मूल्य प्राप्त हो सकेगा। किसानों को खेती के बेहतर तरीके बताने और उनके ज्ञान में वृद्धि के लिये शुरू किये गये किसान चैनल की पहल के लिये भी प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
अभिनंदन-पत्र में उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री के सक्षम और कल्पनाशील नेतृत्व से भारत में एक नई चेतना जागृत हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र के विकास को गति मिलने और नव ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए भारत के दुनिया का सिरमौर बनने की कामना की गयी।