प्रधानमंत्री ने किसानों के खातों में डाले 18 हजार करोड़ , सीएम बाबई से हुए शामिल
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के किसानों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सुशासन दिवस के अवसर पर देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ अंतरित किए। मध्यप्रदेश में मुख्य समारोह होशंगाबाद जिले के बाबई में हुआ, जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उपस्थित किसानों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद राव उदयप्रतापसिंह एवं जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश के उन 9 करोड़ किसानों को बधाई देता हूं, जिनके खातों में आज किसान सम्मान निधि के दो हजार रुपयों की किश्त पहुंच रही है। लेकिन मुझे अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित हैं। वहां की सरकार राजनीतिक कारणों से उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही है। मैं ये बात बहुत पीड़ा के साथ कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने बंगाल पर 30 साल तक शासन किया, उसे कहां से कहां पहुंचा दिया। ममता जी ने पं.बंगाल को बर्बाद कर दिया। बहुत आश्चर्य की बात है कि जिन लोगों ने बंगाल के किसानों के लिए कभी आंदोलन नहीं किया, उन्हें न्याय दिलाने, योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कभी आवाज नहीं उठाई, अब पंजाब पहुंच गए हैं। ये दिल्ली में लोगों को परेशान कर रहे हैं, अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन देश की जनता इनके खेल को पहचानती है। यह बात आंदोलन के बहाने राजनीति को जिंदा रखने की दवा खोज रहे विपक्षी दल
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानून लागू होने के बाद कई राज्यों में पंचायत चुनाव हुए और इन चुनावों में किसानों ने उन लोगों को नकार दिया, जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वही लोग किसानों के आंदोलन के बहाने अपनी राजनीति को जिंदा रखने की दवा खोज रहे हैं, लेकिन देश के किसान इन्हें वह दवा कभी नहीं देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि ये लोग दोगली राजनीति करते हैं, इनके पास कोई तथ्य और तर्क नहीं है। केरल में इन्हीं दलों की सरकार है और वहां एपीएमसी यानी मंडी कमेटी नहीं है। जब एपीएमसी अन्य राज्यों के किसानों के लिए अच्छी है, तो वह केरल के किसानों के लिए भी फायदेमंद होगी, लेकिन ये लोग वहां के किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते। इनका बस एक ही काम है, किसानों को डरा दो, भ्रमित कर दो, गुमराह कर दो। ये किसानों के नाम पर खेल खेल रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि ये लोग देश में बरसों सत्ता में रहे और इनकी ही वजह से देश के किसानों का विकास नहीं हो पाया।
जनता का काम होना ही हमारे लिये सुशासनः मुख्यमंत्री
बाबई विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज देश की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले स्व. अटलजी की जयंती है, जिसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिये सुशासन का अर्थ यही है कि जनता को बिना लिये-दिये सरकारी सेवाओं, योजनाओं का लाभ मिले। श्री चौहान ने कहा कि हम गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। गुंडे और माफिया इस बात को ध्यान से सुन लें कि या तो वे प्रदेश छोड़ दें, वर्ना हम उन्हें जमीन में गाड़ देंगे।