पूरे प्रदेश में खाद का संकट, वहीं विजयपुर में मांग से ज्यादा बांट दिया
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 28 अक्बर। कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना के गृह जिले मुरैना सहित पूरे प्रदेश में खाद का संकट है। किसान डीएपी खाद के लिए बीते 11 दिन से भटक रहे हैं। वहीं उपचुनाव का सामना कर रहे पड़ोसी श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग ने मांग से पांच गुना अधिक डीएपी बांट दिया है।
मुरैना में डीएपी का संकट इतना विकराल है, कि जिस किसान को 20 बीघा जमीन में बोवनी करने के लिए 20 बोरे डीएपी चाहिए, उसे जमीन के कागज, आधार कार्ड दिखाने के बाद दो बोरे खाद मिल रहा है। श्योपुर के विजयपुर में 13 नवंबर को विधानसभा का उप चुनाव होना है, यहां सरकार ने खाद गोदामों के द्वार खोल दिए है।श्योपुर विपणन संघ के जिला प्रबंधक सतेंद्र सिंह ने बताया, कि विजयपुर ब्लाक के किसानों के लिए 350 टन डीएपी की मांग रखी गई थी। इसमें से करीब 2000 टन डीएपी का वितरण किया जा रहा है। कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन पांच रैक यूरिया, दो रैक डीएपी एवं दो रैक एनपीके की आ रही है। अक्टूबर 2023 में डीएपी और एनपीके 1.89 लाख मैट्रिक टन मिला था। जबकि, इस वर्ष अक्टूबर में अभी तक 2.70 लाख मीट्रिक टन मिल गया है। प्रदेश में डीएपी और एनपीके 2.80 लाख टन उपलब्ध है। कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी आवश्यक हो, अतिरिक्त काउंटर या नए नकद बिक्री केंद्र खोलकर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।