पीसीसी चीफ ने एमपी की कई सीटें जीतने का किया दावा

May 15, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 15 मई। मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव पूरे होने के बाद कांग्रेस ने कई सीटों पर अपनी जीत और बीजेपी की हालत खराब होने का दावा किया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि कि मध्यप्रदेश में सत्ता के दलाल हर जगह सक्रिय हैं। कांग्रेस बहुत जल्द इन दलालों की लिस्ट जारी करेगी।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव आते-आते भाजपा का 29 पार का नारा गायब हो गया। इसी तरह भाजपा ने हर पोलिंग पर 370 मत बढ़ाने की जो बात की थी। मतदान के पहले चरण में ही 35 फीसदी बूथों पर इसकी हवा निकल गई। कई बूथों पर 370 वोट बढ़ने की बात छोड़िए, 370 वोट ही नहीं पड़े। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जीतू पटवारी ने कहा कि तीन महीने पहले विधानसभा में बड़ी हार के बाद पूरी कांग्रेस ने एकजुटता से चुनाव लड़ा। नतीजे डबल डिजिट में सीटें आ जाएं तो आश्चर्य मत करना। अब हमारा काम संगठन को मजबूत करना है। हमारी क्या कमियां हैं, उनमें सुधार करेंगे। बीजेपी को ही दोष देना हमारा उद्देश्य नहीं है। अपनी पार्टी को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। पटवारी ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में दलाल सक्रिय हैं। भाजपा नेताओं ने अपने दलाल हर विभाग में भेज दिए हैं, जो सीएम मोहन यादव हमारे परिवार के हैं, हमारे रिश्तेदार हैं हम ट्रांसफर करा देंगे, आपका टेंडर करवा देंगे। इस तरह की बात कर लोगों को लूट रहे हैं। बहुत जल्द एक लिस्ट जारी करेंगे कि किस विभाग में और मुख्यमंत्री के कार्यालय में कौन-कौन से दलाल सक्रिय हैं। स्कूल संचालक द्वारा दुष्कर्म मामले में जीतू का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी भाजपा से जुड़ा है, इसलिए उसके घर पर  बुलडोजर नहीं चला।

Category: