पीएम मोदी ने सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स की भारत में निवेश का न्यौता दिया

Sep 05, 2024

खरी खरी डेस्क

सिंगापुर, 5 सितंबर। अपनी विदेश यात्रा की कड़ी में सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित करते हुए सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स को भारत में निवेश करने का न्यौता दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 60 साल बाद किसी सरकार को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मिला है। यह देश की जनता का सरकार की नीतियों में भरोसा है। यह राजनीतिक स्थिरता की निशानी है जो निवेश और निवेशकों के लिए जरूरी है।

बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम पूर्वानुमानित और प्रगतिशील नीतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम इस क्षेत्र में एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने जा रहे हैं। भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्टार्टअप बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत की जरूरतों के साथ स्किल डेवलपमेंट एक ग्लोबल जॉब मार्केट से भी जुड़ा हुआ है। अगर आपकी कंपनियां ग्लोबली क्या चल रहा है, उसका सर्वे करें, ग्लोबल डिमांड का एनालिसिस करें और उसके मुताबिक भारत में स्किल डेवलपमेंट के लिए आएं, तो ग्लोबल जॉब मार्केट को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास टैलेंट है और उसका लाभ दुनिया को मिलेगा। दुनिया में जितना रियल टाइम ट्रांजैक्शन होता है, उसका 50 प्रतिशत अकेले भारत में होता है। फिनटेक की दुनिया में अगर ग्लोबल लीडर बनना है, तो भारत को केंद्र बिंदु बनाकर बड़ी आसानी से आप फिनटेक की दुनिया में आगे आ सकते हैं।

बिजनेस लीडर्स समिट में बायो फ्यूल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमने 500 गीगावाट का टारगेट रखा है, 2030 तक इसे हासिल करना है। भारत न्यूक्लियर, हाइड्रो, सोलर और विंड पर जाना चाहता है। हमने बॉयो फ्यूल की पॉलिसी भी बनाई है, भारत इसको लीड करना चाहता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर फील्ड में पार्टनरशिप को लेकर डील हुई है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर हुए। अब इस समझौते के बाद भारत में सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों की एंट्री का रास्ता आसान हो जाएगा। सिंगापुर सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। दोनों देशों ने इस समझौते को इंडिया सिंगापुर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पार्टनरशिप नाम दिया है।