पीएम मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन, उनके पास जमीन, मकान, वाहन कुछ नहीं

May 14, 2024

खरी खरी संवाददाता

वाराणसी, 14 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। वे लगातार तीसरी बार  वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के पहले प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर पूजा अर्चना की।

नामांकन भरने के पहले प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। इसके बाद काल भैरव मंदिर का दर्शन किया। उसके बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। वहां से बनारस के कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन भरने गए पीएम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मुस्कराकर नमस्कार किया। उनके नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, यूपी के सीएम योगी, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं की मौजूदगी रही।

 नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे में पीएम ने बताया है कि उनकी आय में बीते पांच साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 के प्रधानमंत्री के शपथ पत्र के अनुसार वह दो लाख 51 हजार 36 हजार 119 रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उस दौरान उनके पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का प्लाट भी था। उस प्लाट को उन्होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया था।अहमदाबाद के सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप के मूल निवासी 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। प्रधानमंत्री की आय का जरिया पीएमओ से मिलने वाला वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। एसबीआई के गांधीनगर स्थित शाखा में उनके खाते में 73,304 रुपये और वाराणसी स्थित खाते में 7000 रुपये हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनके नाम से दो करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी है। प्रधानमंत्री के पास 9,12,398 रुपये का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट है। इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम सोने की चार अंगूठी है, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले। प्रधानमंत्री के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है। उनके पास अपना रिहायशी मकान नहीं है और एक भी निजी वाहन नहीं है।