पीएम मोदी ने झाबुआ में दी करोड़ों की सौगात

Feb 11, 2024

खरी खरी संवाददाता

झाबुआ, 11 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ में रविवार को आदिवासी महाकुंभ के जरिए भाजपा के लोकसभा अभियान का आगाज किया। पीएम ने एमपी के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में करीब 7550 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात इस अंचल को दी और टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। पीएम ने अपने इस दौरे को चुनाव प्रचार अभियान मानने से इंकार करते हुए कहा कि इस बार चुनाव का परिणाम सबको पता है, क्योंकि अब तो विपक्ष भी कहने लगा है कि 2024 में 400 पार .... फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आय़ोजित आदिवासी महाकुंभ में शामिल हुए। इसमें चार राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जहां अबकी बार चार सौ पार के नारे का साथ उनका स्वागत किया गया। महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हमारी सरकार आदिवासी समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए समर्पित रही है। हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आपका सम्मान भी, और आपका विकास भी, ये मोदी की गारंटी है।

गुजरात से सीमा नहीं दिल भी जुड़े हैं

पीएम ने कहा कि झाबुआ और इस पूरे इलाके की गुजरात से केवल सीमा ही नहीं लगती बल्कि दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं… गुजरात में रहते हुए मुझे यहां के जनजीवन से, यहां की परंपराओं से करीब से जुड़ने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि वन संपदा कानून में बदलाव करके हमारी सरकार द्वारा आदिवासी समाज को वन भूमि से जुड़े अधिकार लौटाए गए हैं। हमने वोट बैंक के लिए नहीं, आदिवासी समाज के स्वास्थ्य के लिए सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया। आज जो सबसे वंचित है, सबसे पिछड़ा है, हमारी सरकार में वो सबसे पहली प्राथमिकता है। समाज में जो सबसे आखिरी वर्ग होता था, हमने विकास में उसे सबसे पहला दर्जा दिया है।

चुनाव अभियान से किया इंकार

पीएम मोदी ने कहा मैं साफ कर दूं कि मैं यहां पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया हूं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद साफ हो चुका है कि लोकसभा में जनता क्या परिणाम देने वाली है। 2024 में 400 पर की बात अब तो विपक्ष खुद संसद में कहने लगा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा पर जो विश्वास दिखाया है उसके लिए मैं आपको गारंटी देता हूं की मध्य प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए हम दिन रात काम करेंगे।

एकलव्य स्कूल खोलने की घोषणा

प्रधानमंत्री ने झाबुआ और अलीराजपुर में बड़ी संख्या में एकलव्य आवासीय स्कूल खोलने की घोषणा करते हुए कहा इन स्कूलों के खुलने के बाद यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए गुजरात या इंदौर नहीं जाना पड़ेगा। पीएम ने कहा कि दस साल में ही भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में चार गुना अधिक स्कूल खोल दिए हैं।

कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनाव में आपके पोलिंग बूथ पर क्या परिणाम आया था उसे निकालिए, कमल को कितने वोट मिले यह देखिए और जिस समय भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं उसे लिख लें, फिर उसमें 370 नए वोट जोड़ लें। अगर पिछली बार के सर्वाधिक वोट से आपने भाजपा को 370 वोट और ज्यादा दिलवा दिए तो हम 370 सीट इस बार जीत लेंगे। 

सीएम मोहन यादव ने दिया पीएम को धन्यवाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जनजातीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना केवल हम सब के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सौभाग्य है। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर जनजातीय वर्ग गौरवांवित है। आज डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश में तीव्र गति से विकास हो रहा है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि प्रधानमंत्री आज 7500 करोड रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रदेश को अनेकों सौगातें दे रहे हैं।

जनता को 7550 करोड़ की योजनाओं की सौगात

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने करीब 7550 करोड़ रुपए की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को दी।

परियोजनाओं का शिलान्यास

  • रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधार शिला
  • सीएम राइज विद्यालय रजला, झाबुआ।
  • 3 लीगेसी अपशिष्ट डम्प साइट प्रोजेक्ट।
  • 14 शहरी जलप्रदाय योजनाएं।
  • तलावड़ा बांध परियोजना ।
  • 7 विद्युत उप केन्द्रों का शिलान्यास।

परियोजनाओं का लोकार्पण

  • इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन दोहरीकरण
  • इटारसी- उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर एवं यार्ड रीमॉडलिंग
  • बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन
  • हरदा-बैतूल 4 लेन सड़क मार्ग
  • उज्जैन देवास सेक्सन सड़क मार्ग
  • इंदौर-गुजरात एमपी सीमा खंड को चार लेन (16 किमी)
  • चिचोली-बैतूल 4 लेन सड़क मार्ग
  • उज्जैन-झालावाड़ सेक्शन सड़क मार्ग
  • 50 ग्राम पंचायतों में नल-जल योजना
  • 6 विद्युत उप-केंन्द्र
  • नर्मदापुरम जल प्रदाय योजना
  • अन्य महत्वपूर्ण सौगातें
  • स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 75 लाख अधिकार अभिलेख पत्रकों का वितरण
  • 98 लाख महिला हितग्राहियों को आहार अनुदान योजना की राशि का का वितरण ।
  • पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 56 की करोड़ की राशि का अंतरण।
  • क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्व विघालय,खरगोन की स्थापना की घोषणा।
  • विभिन्न परियोजनाओं से होने वाले लाभ
  • रतलाम, मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से यात्रियों को सुगम एवं आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
  • पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं से नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिलेगा एवं कृषि उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
  • सीएम राइज़ विद्यालय से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी।
  • लीगेसी डम्प साइट प्रोजेक्ट, अपशिष्ट का प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।
  • 13 विद्युत उपकेंद्रों के माध्यम से बिजली की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
  • विभिन्न सड़कों के विकास एवं विस्तार से सुगम यातायात एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
  • अतिरिक्त रेलवे लाइनों से आवागमन की बेहतर सुविधा एवं व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।