पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा कर सीएम ने छिंदवाड़ा में बड़ा सियासी दांव खेला
खरी खरी संवाददाता
छिंदवाड़ा, 24 अगस्त। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा सियासी दांव खेला है। सीएम ने छिंदवाड़ा में पांढुर्ना को अलग जिला बनाने की घोषणा करके सबको चौंका दिया। इसके साथ ही जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान लोक बनाने के लिए शिलान्यास करके आम जनता को प्रभावित किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चुनाव अभियान के तहत गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले में थे। कांग्रेस में किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि सीएम अलग जिला बनाने जैसा बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस भोपाल में कमलनाथ के घर पर पीसीसी में भाजपा छोड़कर आने वाले कुछ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को जश्न की तरह मना रही थी। शिवराज सिंह चौहान जानते थे कि कांग्रेस इस सदस्यता अभियान को जानबूझ कर इतनी तवज्जो दे रही है ताकि भाजपा के कार्यकर्तांओं पर मानसिक दबाव बनाया जा सके कि लोग भाजपा छोड़कर भाग रहे हैं। इसलिए शिवराज जी ने छिंदवाड़ा में मास्टर स्ट्रोक खेल दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के गढ़ में मास्टर स्ट्रोक चलते हुए छिंदवाड़ा से अलग पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर दी है। जिसके अंतर्गत सौसर और नंदनवाड़ी को नई तहसील बनाकर इसमें सम्मिलित किया जाएगा। वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पांढुर्णा एक आदिवासी क्षेत्र है। यहां पर वर्तमान में विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है, जहां से नीलेश उइके विधायक है। पांढुर्णा की जनसंख्या 3 लाख 10 हजार 472 है। जिसमें से लगभग आधी जनसंख्या आदिवासियों की है। पांढुर्णा से छिंदवाड़ा की दूरी 90 किलोमीटर है। ऐसे में यहां के रहवासियों को छिंदवाड़ा आने में काफी परेशानी होती थी। लंबे समय से पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी।