पंकजा मुंडे के भाजपा छोड़ने की अटकलों से गर्माया सियासी माहौल
खरी खरी डेस्क
मुंबई, 2 दिसंबर। महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी को अपने नेता गंवाने का डर सता रहा है। पार्टी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के भाजपा छोड़ने की अफवाह गर्मा गई है। पंकजा ने अपने ट्विटर एकाउंट का प्रोफाइल बदलकर उसमें से भाजपा हटा दिया है। इसके चलते उनका भाजपा से मोह भंग होने की अफवाह में तेजी आई है।
पंकजा को मनाने की कोशिश में जुटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और विनोद तावड़े ने दावा किया कि पंकजा मुंडे बीजेपी नहीं छोड़ रही हैं। वे बीजेपी में ही रहेंगी। वहीं, शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने कहा कि अगर पंकजा मुंडे शिवसेना में आती हैं, तो उनका स्वागत है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि मैंने पंकजा से व्यक्तिगत रूप से बात की। बीजेपी में किसी को भी पंकजा की पार्टी के प्रति निष्ठा पर संदेह नहीं है। मुंडे परिवार के ठाकरे परिवार के साथ बेहतरीन संबंध हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी छोड़ देंगी।
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे जी ने पार्टी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पंकजा ने भी पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है। वे एनसीपी के खिलाफ लड़ी थीं। वह पार्टी छोड़ने जैसा कुछ भी कभी नहीं करेंगी। ये सिर्फ अफवाहें हैं। मुंडे जी की जयंती हर साल होती है और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होते हैं। इस बार भी सभी नेता शामिल होंगे। पंकजा मुंडे के शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि पंकजा मुंडे तय करेंगी कि वह आगे कहां जाएंगी। अगर वह शिवसेना में शामिल होती हैं, तो हम खुशी से उनका स्वागत करेंगे। स्वर्गीय गोपीनाथ जी और बालासाहेब जी के रिश्ते काफी घनिष्ठ रहे हैं।