दलाई लामा को उल्फा का अल्टीमेटम
गुवाहटी, 30 मार्च। प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन उल्फ़ा (आई) ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अल्टीमेटम दिया है कि वे अपनी असम यात्रा के दौरान पड़ोसी मुल्क चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोले तो ठीक रहेगा। दलाई लामा एक अप्रैल को असम जा रहे है और गुवाहाटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।
चरमपंथी संगठन उल्फा के अध्यक्ष अभिजीत असम ने एक खुला पत्र लिखकर निर्वासित तिब्बती नेता से कहा है कि यदि आप असम की यात्रा करना चाहते हैं, तो हमारी एक विशेष शर्त रहेगी। आप असम की धरती से चीन के खिलाफ कोई निजी या सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे। अलगाववादी नेता ने कहा कि चीन सौहार्दपूर्ण संबंध रखने वाला पड़ोसी देश है जो लंबे समय से भाषाई और सांस्कृतिक संबंधों को साझा करता आ रहा है। लिहाजा असम की ज़मीन से भारतीय भावनाओं के प्रवक्ता के तौर पर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उल्फ़ा की चेतावनी पर असम पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने मीडिया से कहा कि उल्फा का बयान चाहे कुछ भी आया हो हम पहले से ही दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं। पुलिस उन इलाकों की सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी है जहां दलाई लामा के कार्यक्रम आयोजित होने हैं. दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते।