चर्चित आईएएस मोहंती सहित चार अफसर रिटायर, कइयों की नई पोस्टिंग

Mar 31, 2020

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 31 मार्च। मध्यप्रदेश के चर्चित आईएएस और पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनने का सपना लिए हुए सरकारी नौकरी से आज रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के समय वे प्रशासन अकादमी के महानिदेशक पर पदस्थ थे। उनके स्थान पर सीएस की दौड़ में विफल वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव को प्रशासन अकादमी का डीजी बनाया गया है। मोहंती के साथ तीन और आईएएस अधिकारी रिटायर हुए हैं। इनमें शहडोल कमिश्नर राजा भैया प्रजापति, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत अजय शर्मा और उज्जैन के अपर आयुक्त पतिराम कतरौलिया भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि मोहंती के रिटायर हो जाने पर 1990 बैच के अधिकारी डॉ राजेश राजौरा अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे । उनके आदेश आजकल में होना चाहिए।

चार अफसरों के रिटायरमेंट के साथ ही कई आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग भी कर दी गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय की पदस्थापना पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को हटाकर प्रमुख सचिव वन बनाया गया है। इनके अलावा अनिरुद्ध मुखर्जी प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्राम उद्योग, डा. मसूद अख्तर एमडी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, एम सेल्वेंन्द्रन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ओ पी श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के अपर सचिव संचालक जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार ,टी इलैयाराजा संचालक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, अवधेश शर्मा उप सचिव मुख्यमंत्री, अरविंद दुबे उप सचिव मुख्य सचिव कार्यालय बनाए गए हैं।

Category: